
Ashes 2021, Usman Khawaja : ढाई साल की कसर ऐसे निकाली, दूसरी पारी में भी शतक... बन गया रिकॉर्ड
AajTak
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे एशेज टेस्ट में ढाई साल से बाहर चल रहे उस्मान ख्वाजा को टीम में चुना था. ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ दिया.
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ट्रेविस हेड के कोरोना संक्रमित होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ढाई साल से बाहर चल रहे उस्मान ख्वाजा को चौथे एशेज टेस्ट के लिए टीम में चुना. ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ दिया. उन्होंने सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 137 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 101 रन बनाकर अविजित रहे. Make that TWO! Back-to-back centuries for Usman Khawaja - and he's made it look really easy! 😎 #Ashes pic.twitter.com/cGcDCHLjnR

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












