
Anitm से पहले Salman Khan इन फिल्मों में निभा चुके हैं सपोर्टिंग एक्टर का रोल, Hit रहा Boxoffice
AajTak
मैं और मिसेज खन्ना से हीरोज तक कई ऐसी फिल्में हैं, जिसमें सलमना खान सहायक भूमिका अदा की है. इनमें से कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया, तो कुछ ने काफी बुरा. अब देखते हैं कि सलमान की अंतिम को दर्शक कैसे रिसपॉन्स देते हैं. फिल्म में सलमान सरदार पुलिसवाले के रोल में हैं.
इन दिनों जोर शोर से सलमान की फिल्म अंतिम की चर्चा हो रही है. महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी फिल्म में सलमान खान ने सरदार पुलिसवाले राजवीर सिंह की भूमिका निभाई है. फिल्म में सलमान ने सपोर्टिंग रोल अदा किया है और फैंस को उनका नया अवतार काफी पसंद आ रहा है. ऐसा पहली बार नहीं है. जब सलमान किसी फिल्म में सपोर्टिंग रोल करते दिखाई दिये हैं. इससे पहले भी वो कई फिल्मों सहायक भूमिका निभा चुके हैं.
More Related News













