
Amarinder Singh ने किया परनीत कौर का बचाव, हरीश चौधरी पर लगाए गंभीर आरोप
ABP News
Punjab News: अमरिंदर सिंह पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर के बचाव में उतरे हैं. अमरिंदर सिंह ने हरीश चौधरी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं.
Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी पर जमकर हमला बोला है. अमरिंदर सिंह ने हरीश चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो यहां बैठकर कांग्रेस की सरकार चला रहे हैं. इससे पहले हरीश चौधरी ने अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर (Preneet Kaur) को कारण बताओ नोटिस भेजा था.
हरीश चौधरी ने परनीत कौर पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है. अमरिंदर सिंह ने हरीश चौधरी को निशाने पर लेते हुए कहा, ''आम आदमी पार्टी के कितने विधायकों ने कांग्रेस को ज्वाइन किया है. परनीत कौर ने पार्टी के किस व्हिप का पालन नहीं किया? इस नोटिस का क्या मतलब है.''
