
Akshay Kumar-Tiger Shroff को देखने पहुंची बेकाबू भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
AajTak
अक्षय कुमार बड़े मियां छोटे मियां फिल्म का प्रमोशन करने लखनऊ पहुंचे थे, जहां भीड़ उन्हें देख बेकाबू हो गई. इस बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई और बेकाबू भीड़ ने एक दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया. मामला शांत करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक बड़े हादसे का शिकार होते होते बचे. एक्टर्स अपनी आने वाली बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे थे, जहां उन्हें देखने भीड़ जुट गई. एक्टर्स की झलक पाने के लिए फैंस बेकाबू हो गए. मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
अक्षय-टाइगर का स्टंट
अक्षय-टाइगर लखनऊ के घंटाघर पहुंचें थे. एक्शन स्टंट दिखाते हुए दोनों स्टार्स ने एरियल एंट्री ली. वहां मौजूद फैंस ये देख एक्साइटमेंट में चीखने लगे थे. इस वीडियो सामने आया है, जहां दोनों एक्टर्स रस्सी के सहारे करतब दिखाते हुए स्टेज पर उतरे. नीचे खड़ी पब्लिक उन्हें देख चिखती चिल्लाती दिख रही है. लखनऊ के घंटाघर से स्टेज तक का रास्ता अक्षय-टाइगर ने एरियल के सहारे लटके हुए तय किया.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
हालांकि बताया जा रहा है कि पथराव की ये घटना तय की गई बाउंड्री के बाहर हुई है. इसलिए अंदर चल रहे प्रमोशनल इवेंट में कोई रुकावट नहीं आई. जहां बड़ी तादाद में भीड़ अपने फेवरेट एक्टर्स को देखने जुटी थी. गहमागहमी का माहौल इतना बना कि भीड़ ने एक दूसरे पर चप्पलों की बरसात कर दी. वीडियो में इधर उधर बिखरे चप्पल भी नजर आ रहे हैं. बेकाबू हुई इस भीड़ को शांत करने के लिए लाठी का इस्तेमाल करना पड़ा, तब जाकर कहीं मामला शांत हो पाया.
एक्शन से भरपूर हो सकती है फिल्म

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










