Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
  • Countries
    • India
    • United States
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
  • Categories
    • National
    • International
    • Business
    • Entertainment
    • Sports
    • Special
    • All Categories
  • Available Languages for United States
    • English
  • All Languages
    • English
    • Hindi
    • Arabic
    • German
    • Chinese
    • French
  • Sources
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
Adipurush Review: रामायण का अल्ट्रा मॉर्डन रूप, जहां किरदारों पर भारी पड़ता है VFX

Adipurush Review: रामायण का अल्ट्रा मॉर्डन रूप, जहां किरदारों पर भारी पड़ता है VFX

AajTak
Friday, June 16, 2023 09:24:39 AM UTC

Adipurush Film Review: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' अब सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त रही. फिल्म क्रिटिक के मानकों पर यह फिल्म कैसी रही, पढ़ें ये रिव्यू...

Adipurus इस साल की सिनेप्रेमियों के लिए रामायण के रूप में एक तोहफे के रूप में पेश की गई है. राम सीता की कहानी को डायरेक्टर ओम राउत ने थोड़ा मॉडर्न टच देने का प्रयास किया है. और शायद यही वजह भी है कि फिल्म तमाम तरह की हाई वीएफएक्स और कंप्यूटर जेनरेटेड इमेज (CGI) से लबरेज दिखती है. आखिर ओम राउत का यह एक्सपेरिमेंट कितना सफल रहा, जानने के लिए पढ़ें ये रिव्यू... 

कहानी रामाचारित मानस से प्रेरित इस फिल्म में राम के वनवास और अयोध्या वापसी तक के भाग को दिखाया गया है. कहानी की शुरुआत में दशरथ और कैकयी के संवाद से शुरू होती है, जहां राम, सीता और लक्ष्मण अपना राजपाठ छोड़ वनवास के लिए निकलते हैं. इसी बीच सूर्पनखा की नाक काटने के प्रतिशोध में लंकापति रावण सीता हरण के लिए एक साधू के रूप में जंगल आकर उन्हें धोखे से ले जाते हैं. इधर राम और लक्ष्मण सीता की खोज में सबरी, हनुमान और  सुग्रीव से मिलकर रामसेतु का निर्माण करते हैं और लंका से सीता को वापस लाने में लग जाते हैं. 

डायरेक्शन तन्हाजी फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड पा चुके ओम राउत ने आज के यूथ के लिए रामायण बनाई है. फिल्म में भी रावण का अवतार ओल्ड ट्रेडिशनल न होकर अल्ट्रा मॉडर्न सा लगता है. फिल्म भले ही अपने टेकिनल एस्पेक्ट में खरी उतरती हो लेकिन इसके स्क्रीनप्ले में कई लूप होल्स साफ नजर आते हैं. मसलन रामायण की कहानी कइयों के लिए इमोशन हैं लेकिन यहां फिल्म देखने के दौरान वही फैक्टर मिसिंग सा लगता है. कहानी कई जगह ऐसी लगती है, मानो फेसबुक या व्हाट्सएप के फॉरवर्ड मेसेज देख कर स्क्रिप्ट का ताना बाना बुना गया है. कुछ डायलॉग तो पूरी तरह व्हाट्सएप की भाषा के तर्ज पर लिखे गए हैं. 'तेरे बाप की जली', 'बुआ का बगीचा नहीं है', जैसे आज के स्लैंग एक पौराणिक कथा में कितनों को पसंद आएंगे ये देखने वाली बात होगी. राइटिंग इस फिल्म का कमजोर पक्ष साबित होता है. 

टेक्निकल  फिल्म का सबसे मजबूत पक्ष इसका वीएफएक्स है. हालांकि वीएफएक्स का इस्तेमाल इतना ज्यादा है कि एक पॉइंट पर यह कहानी और किरदार दोनों पर हावी होता जाता है. रावण रामायण का विलेन था लेकिन उसकी छवि में कोई सकारात्मक पक्ष में हमने अब तक की रामायणों में देखे हैं. आदिपुरुष का रावण आज के दौर का विलेन सा लगता है. सोने की लंका का प्रेंजेंटेशन हम भारतीयों के लिए आकर्षण और कौतुहल जैसी रही है लेकिन यहां उस लंका को देखकर डर लगता है. रावण का सांप से मसाज करना थोड़ा अल्ट्रा मॉर्डन प्रेजेंटेशन है. हां, फिल्म के कुछ सीन्स ऐसे हैं, जिसका विजुअल इफेक्ट देखकर आप स्क्रीन से नजरें नहीं  हटा पाएंगे. खासकर के आखिर में राम और रावण की लड़ाई, वो पंद्रह मिनट का ट्रीट सा है. फिल्म का म्यूजिक बैकग्राउंड दमदार है, रामसेतु बनाने के दौरान जिस तरह के म्यूजिक का इस्तेमाल होता है, वो रोंगटे खड़ा करता है. वहीं फिल्म के दो गानें, राम सिया राम और जय श्री राम ये ही दमदार है. एक गाना, जहां राम और सीता के प्रेम को फिल्माया गया है, उसके शब्द  कुछ खटकते हैं. एडिट टेबल पर फिल्म का फर्स्ट क्रिस्प किया जा सकता था. फर्स्ट हाफ में सीता-राम पर फिल्माए गाने की बिलकुल जरूरत नहीं थी. 

एक्टिंग  बाहुबली में जिस प्रभास ने मैजिक क्रिएट किया था, राम के रूप में वो जादू नहीं दिखता है. कुछ जगहों को छोड़ दिया जाए, तो प्रभास की एक्टिंग भी कमाल की नहीं कही जा सकती. हां, यहां रावण बने सैफ अली खान दिल जीत जाते हैं. उनकी परफॉर्मेंस प्रभास पर भारी पड़ती है. जिस स्वैग के साथ उन्होंने मॉर्डन रावण को कैरी किया है, ऐसा लगता है कि कहानी उन्हीं के लिए लिखी गई हो. हनुमान बने देवदत्त नागा का काम भी दमदार रहा. लंका में जाकर आग लगाना, संजीवनी बूटी के लिए पहाड़ उठा लाना, जैसी भारी-भरकम सीन्स पर भी वो खरे उतरते हैं. जानकी के रूप में कृति सेनन बेशक खूबसूरत लगी हैं लेकिन वो महज एक्ट्रेस की तरह ही स्क्रीन पर नजर आती हैं, सीता के किरदार का मैजिकल टच मिसिंग सा लगता है. लक्ष्मण बने सनी सिंह का काम भी ठीक रहा. इंद्रजीत बने वत्सल सेठ और विभिषण के रूप में ... ने अपना काम इमानदारी से किया है. कमाल की बात है कि कुछ कलाकारों की एक्टिंग के सामने सीजीआई किरदार भारी पड़ते दिखे हैं. 

क्यों देखें भगवान राम की कहानी को मॉर्डन रूप में कैसे परोसा जा सकता है, उसके लिए इस फिल्म को एक मौका तो जरूर मिलना चाहिए. आदिपुरुष फिल्म को देखने का सबसे बड़ा कारण इसकी ग्रैंडनेस और वीएफएक्स है. फिल्म स्टूडेंट इससे सीख ले सकते हैं. वहीं इमोशनल एंगल से अगर फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो निराशा हाथ लगेगी. हां, एक बात इस फिल्म का मजा केवल सेल्यूलॉइड स्क्रीन पर ही लिया जा सकता है. कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर फिल्म का प्रभाव औसत ही रहेगा.

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
भांजे को मोहरा बनाकर मुझे नीचा दिखाया गया, गोविंदा के बयान पर बोले कृष्णा

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. गोविंदा ने बचाव में कहा कि पहले उनके भांजे कृष्णा अभिषेक को उनके खिलाफ इस्तेमाल किया गया और अब उनकी पत्नी को टारगेट बनाया जा रहा है. गोविंदा के बयान पर कृष्णा ने सफाई दी है.

भारती सिंह के छोटे बेटे काजू का TV डेब्यू, एक महीने की उम्र में बना सेलिब्रिटी

कॉमेडियन भारती सिंह ने 19 दिसंबर 2025 को दूसरे बच्चे को जन्म दिया था. डिलीवरी के एक महीने बाद उन्होंने छोटे बेटे का टीवी डेब्यू करा दिया है. लाफ्टर शेफ 3 के सेट से उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं.

शाहरुख खान के ल‍िए अनिल कपूर देंगे कुर्बानी! 'किंग' में दिखेगा बाल्ड लुक

शाहरुख खान की फिल्म किंग की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन फिल्म से जुड़े कई अपडेट लगातार सामने आ रहे हैं. इस बीच फिल्म में अनिल कपूर के लुक को लेकर एक धमाकेदार खबर पता चली है.

दर्द में थे अनुपम खेर, बेटे ने गाल पर मारा थप्पड़? शॉक्ड हुए एक्टर, सिकंदर बोले- क्या करोगे आप?

अनुपम खेर और उनके बेटे सिकंदर खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों की मस्ती दिखाई गई है. वीडियो में सिकंदर पिता के गाल पर थप्पड़ मारते दिखे, जबकि अनुपम ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया.

सुनील शेट्टी ने कंफर्म किया बेटे का ब्रेकअप, बोले- वो सिंगल है, बाप बनेगा तो पता चलेगा...

बॉर्डर 2 की रिलीज से पहले सुनील शेट्टी ने बेटे अहान शेट्टी की निजी जिंदगी पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि अहान सिंगल हैं और उनका तान्या श्रॉफ से ब्रेकअप हो चुका है.

सनी देओल की Border 2 के लिए पंगा बना एंटी-पाकिस्तान कंटेंट, इन देशों में नहीं होगी रिलीज!

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' को इंडिया ही नहीं विदेशों में भी सॉलिड एडवांस बुकिंग मिल रही है. लेकिन अब फिल्म के रास्ते में एक तगड़ा स्पीड ब्रेकर आ गया है. 'धुरंधर' की तरह 'बॉर्डर 2' भी गल्फ देशों में रिलीज नहीं होगी.

'संदेशे आते हैं गाना बॉर्डर 2 की आत्मा', बोले टीसीरीज के मालि‍क, जावेद अख्तर को दिया जवाब?

जावेद अख्तर का एक भी गाना 'बॉर्डर 2' फिल्म में नहीं है, इसके पीछे की वजह खुद लेजेंडरी राइटर ने बताई है. वहीं अब फिल्म के प्रोड्यूसर का भी रिएक्शन आ गया है.

'जहां तीन खान सुपरस्टार वहां...', AR रहमान के सांप्रदायिक भेदभाव वाले बयान पर बोले मनोज मुंतशिर

गीतकार और कवि मनोज मुंतशिर ने एआर रहमान की हालिया सांप्रदायिक टिप्पणियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है, और फिल्म इंडस्ट्री में सांप्रदायिक भेदभाव के रहमान के दावों को खारिज किया.

'ओ रोमियो' में फरीदा जलाल-शाहिद कपूर ने दीं गालियां, विशाल भारद्वाज ने किया बचाव, बोले- फिल्मों में बीप नहीं...

बीते दिन फिल्म O'Romeo का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया. इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने फिल्मों में गालियों के इस्तेमाल को लेकर अपने विचार शेयर किए.

'बॉर्डर 2 का छाया क्रेज, अफगानिस्तानी क्रिकेटर राशिद खान बोले- जरूर देखूंगा फिल्म, वरुण-सुनील शेट्टी ने किया रिएक्ट

अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने फिल्म बॉर्डर 2 देखने की इच्छा जताई है. राशिद खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर फिल्म का प्रमोशन किया है. उनकी पोस्ट पर सुनील शेट्टी, अहान शेट्टी और वरुण धवन ने कमेंट किया है. मूवी इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

रिपब्लिक डे परेड में दिखेगी इंडियन सिनेमा की झांकी, संजय लीला भंसाली संभालेंगे कमान

इस साल रिपब्लिक डे पर इंडियन सिनेमा नया इतिहास रचने के लिए तैयार है. पहली बार फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली इंडियन सिनेमा को री-प्रेजेंट करने वाले हैं. जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.

'बेड गीला...', गुस्से में क्या करती हैं पत्नी ट्विंकल खन्ना? अक्षय कुमार ने TV पर खोली पोल

अक्षय कुमार ने नए रियलिटी शो ‘द व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ के प्रोमो में पत्नी ट्विंकल खन्ना को लेकर मजेदार खुलासा किया है. उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अक्षय ने बताया कि जब ट्विंकल गुस्से में होती हैं तो कैसे उन्हें परेशान करती हैं.

'धुरंधर 2' के टीजर को मिली हरी झंडी, देखें मूवी मसाला

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रानी मुखर्जी को कैसे आदित्य चोपड़ा ने किया था प्रपोज, कपिल शर्मा के शो पर किया सीक्रेट रिवील?

रानी मुखर्जी ने कपिल शर्मा शो पर पहली बार आदित्य चोपड़ा के प्रपोजल पर बात की. रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने साल 2014 में शादी की थी और दोनों एक बेटी आदिरा के माता-पिता हैं.

Tu Yaa Main Trailer: मगरमच्छ से जान बचाते दिखेंगे शनाया-आदर्श, खौफनाक है 'तू या मैं' का ट्रेलर

फिल्म मेकर आनंद एल राय एक अनोखी सर्वाइवल-थ्रिलर फिल्म 'तू या मैं' लेकर आ रहे हैं, जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ. शनाया कपूर और आदर्श गौरव स्टारर देखने में काफी खतरनाक लग रही है.

Oscars 2026 List: ऑस्कर 2026 की रेस में शामिल ये फिल्में, किन एक्टर्स को मिला नॉमिनेशन, देखें पूरी लिस्ट

अकैडमी अवॉर्ड्स जिसे 'ऑस्कर' के नाम से भी जाना जाता है, उसके नॉमिनेश की पूरी लिस्ट सामने आ गई है. इंडिया की तरफ से एक भी फिल्म फाइनल लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाई. लेकिन हॉलीवुड की 'सिनर्स' फिल्म का जलवा देखा गया. वहीं कई और फिल्मों भी छाईं. आइए, पूरी लिस्ट देखते हैं...

'ब्लैक' के लिए नेशनल अवॉर्ड न मिलने पर टूटा माता-पिता का दिल, रानी मुखर्जी बोलीं- समझ आ गया था...

30 साल पूरे होने पर रानी मुखर्जी ने ‘ब्लैक’ के लिए नेशनल अवॉर्ड न मिलने का दर्द साझा किया. जानिए क्या कहा एक्ट्रेस ने माता-पिता, संघर्ष और अवॉर्ड्स को लेकर.

ऑस्कर की रेस से बाहर हुई ‘होमबाउंड’, भावुक हुए करण जौहर, बोले- गर्व महसूस कर रहा हूं...

धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी नीरज घेवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है. करण जौहर के रिएक्शन, फिल्म की कहानी, उम्मीदें और बॉक्स ऑफिस हाल पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

Oscar Nomination 2026: रेस से बाहर हुई होमबाउंड, टूटीं फैन्स की उम्मीद

करण जौहर की फिल्म 'होमबाउंड' ऑस्कर्स 2026 के लिए नॉमिनेट होने से चूक गई. आखिरी राउंड में फिल्म को अकैडमी अवॉर्ड्स के लिए सेलेक्ट नहीं किया गया. फैंस इस न्यूज से काफी निराश होंगे.

'जॉन को नहीं आती थी एक्टिंग, होशियारी से छिपाया', बोलीं 'धूम' एक्ट्रेस रिमी सेन

जॉन अब्राहम की को-स्टार रहीं रिमी सेन ने एक्टर को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने जॉन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें शुरू में एक्टिंग नहीं आती थी. वो अपनी इस कमजोरी को बेहद होशियारी से छिपाते थे, जिससे उनपर कोई सवाल ना उठे.

'मुझे मिष्टी दोई पसंद', कपिल शर्मा ने रानी मुखर्जी के साथ की फ्लर्टिंग, सामने आया प्रोमो

कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो में रानी मुखर्जी आने वाली हैं. उनकी नई फिल्म 'मर्दानी 3' रिलीज होनी है, जिसे प्रमोट करने वो शो में पहुंची. वहां कॉमेडियन ने उनके साथ ढेर सारी मस्ती की.

परिवार की मदद के लिए हीरोइन बनीं रानी मुखर्जी, बदली घरवालों की किस्मत, बोलीं- शादी...

रानी मुखर्जी ने मर्दानी 3 के प्रमोशन के दौरान अपनी निजी जिंदगी और करियर के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनके पिता को कभी उम्मीद नहीं थी कि वो काम करेंगी, बल्कि परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी बेटे पर थी. लेकिन किस्मत ने यू टर्न लिया और रानी आज बड़ी स्टार बन चुकी हैं.

'बेटे अहान के ख‍िलाफ किया निगेट‍िव PR तो छोड़ूंगा नहीं', बोले सुनील शेट्टी, इवेंट में हुए इमोशनल

सुनील ने कहा कि वे बेटे अहान को अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेने देते हैं और वह जो फिल्में करना चाहता है, वो चुन सकता है. लेकिन अगर कोई उनके बेटे पर उंगली उठाएगा, तो वे चुप नहीं बैठेंगे. 23 जनवरी को सिनेमाघरों में अहान शेट्टी की फिल्म 'बॉर्डर 2' आने वाली है.

'क्योंकि सास...' के आगे सब फेल, नागिन-लाफ्टर शेफ की गिरी TRP, 'भाभीजी' का नहीं चला जादू

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फिर से नंबर 1 पोजिशन पर है. इसने अनुपमा को कड़ी टक्कर दी है. नागिन 7 और लाफ्टर शेफ सीजन 3 की टीआरपी में गिरावट आई है. वहीं भाभीजी घर पर हैं 2.0 को लोगों ने खास रिस्पॉन्स नहीं दिया है. जानें टॉप 5 शोज के बारे में...

फरीदा जलाल को पसंद नहीं आई आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'? बोलीं- बेहतर कर सकते थे

आर्यन खान की व्यंग्यात्मक कॉमेडी सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड', 18 सितंबर 2025 को रिलीज हुई थी. दर्शकों के बीच ये तेजी से लोकप्रिय हो गई. इसे IMDb पर 2025 की सबसे पॉपुलर इंडियन सीरीज का खिताब भी मिला था. 

© 2008 - 2026 Webjosh  |  News Archive  |  Privacy Policy  |  Contact Us