
Abhishek Bachchan ने की The Kashmire Files की तारीफ, बोले- नहीं सुना बुरी फिल्म है
AajTak
एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने द कश्मीर फाइल्स के बारे में बात की. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई को सराहा. अभिषेक बच्चन के इंटरव्यू के इस वीडियो क्लिप को डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने अभिषेक बच्चन का आभार जताया. अभिषेक बच्चन ने ट्वीट में डायरेक्टर को जवाब देते हुए द कश्मीर फाइल्स को जल्द से जल्द देखने की इच्छा जताई.
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की जबरदस्त चर्चा है. तीसरे हफ्ते में भी फिल्म कमाल की कमाई कर रही है. इस फिल्म को जिसने भी देखा है उसने डायरेक्शन और कहानी को सराहा है. लोगों की आंखें नम भी हुई हैं. एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तारीफ की है.
द कश्मीर फाइल्स पर अभिषेक बच्चन ने क्या कहा? एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने द कश्मीर फाइल्स के बारे में बात की. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई को सराहा. अभिषेक ने कहा- आप द कश्मीर फाइल्स के बारे में बात कर रहे थे. इसकी उत्पत्ति कैसे हुई, इसे लेकर हम दो-तीन दिन से चर्चा कर रहे हैं. आप जो भी कहते हैं उसका राजनीतिकरण चाहते हैं. अगर आप इसे सांप्रदायिक बनाना चाहते हैं तो ये आपकी अभिव्यक्ति की आजादी और विचार है. लेकिन अगर फिल्म अच्छी नहीं होती तो नहीं चलती. इसके चलने की कोई और दूसरी वजह नहीं है. आप इस बात के कई मतलब निकाल सकते हैं और इसे फिल्टर कर सकते हैं. आधार यही है कि एक अच्छी फिल्म होनी चाहिए.
एक्शन के चक्कर में John Abraham ने लगाई फ्लॉप फिल्मों की लाइन, Attack कर पाएगी 'अटैक'?
विवेक अग्निहोत्री ने कहा शुक्रिया अभिषेक ने ये भी कहा कि उन्होंने द कश्मीर फाइल्स देखी नहीं है. लेकिन उन्होंने किसी से ये भी नहीं सुना कि ये बुरी फिल्म है. वे कहते हैं- सिनेमा का यही सच है अगर कोई मूवी अच्छा करे बिजनेस के हिसाब से, तो वो अच्छी फिल्म होनी चाहिए, वरना नहीं चलेगी. अभिषेक बच्चन के इंटरव्यू के इस वीडियो क्लिप को डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने अभिषेक बच्चन का आभार जताया. अभिषेक बच्चन ने ट्वीट में डायरेक्टर को जवाब देते हुए द कश्मीर फाइल्स को जल्द से जल्द देखने की इच्छा जताई.
वो खूंखार Bollywood Villains जिनका पर्दे पर रहा दबदबा, आज कहां हैं ये खलनायक?
द कश्मीर फाइल्स ने कमाई के मामले में कई सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं. फिल्म 250 करोड़ कमाने के करीब है. मूवी की रफ्तार कम नहीं हो रही है. द कश्मीर फाइल्स को कई लोग प्रोपेगेंडा बता रहे हैं. मूवी पर राजनीति भी जमकर हो रही है. लेकिन द कश्मीर फाइल्स ने सभी आलोचकों को दमदार कमाई से करारा जवाब दिया.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











