
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 31 दिसंबर 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
दिल्ली एनसीआर के लोगों को तेल कंपनियों ने नए साल की पूर्व संध्या पर बड़ा तोहफा दिया. वहीं, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी ने भारत को खुली धमकी दी है.
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 31 दिसंबर, 2025 की खबरें और समाचार: नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा मिला. तेल कंपनियों ने डोमेस्टिक पीएनजी की कीमतों में 0.70 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की है. वहीं, आतंकी संगठन लश्कर ए तयैबा ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. इन खबरों के अलावा, डीआरडीओ ने आज एक ही लॉन्चर से दो प्रलय मिसाइलें लॉन्च कर बड़ी सफलता हासिल की. पढ़ें बुधवार शाम की 10 बड़ी खबरें.
नये साल से पहले दिल्ली-NCR वालों को तोहफा, इतनी सस्ती हो गई PNG नये साल पर दिल्ली वालों को तेल कंपनियों ने बड़ा तोहफा दिया है. IGL ने दिल्ली NCR में डोमेस्टिक PNG की कीमतों में ₹0.70 प्रति SCM की कटौती की है. अब PNG की दिल्ली में नई कीमतें ₹47.89 प्रति SCM, गुरुग्राम में ₹46.70 प्रति SCM और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ₹47.76 प्रति SCM होगी. यह कटौती नए साल की पूर्व संध्या पर की गई है.
भारत के खिलाफ लश्कर ने फिर उगला जहर... आतंकी सैफुल्लाह ने अलापा कश्मीर राग, दी खुली धमकी
भारत की ओर से सीमा पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर से आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा अब तक बौखलाया हुआ है. उसने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. आतंकी हाफिस सईद के करीबी और लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी ने भारत को खुली धमकी दी है. आतंकी सैफुल्लाह कसूरी ने कश्मीर से लेकर हैदराबाद और जूनागढ़ तक पर अपना दावा ठोका.
एक ही लॉन्चर से बैक-टू-बैक दागी दो 'प्रलय' मिसाइल, DRDO की बड़ी सफलता डीआरडीओ ने ओडिशा तट के पास बड़ा सफल परीक्षण किया. सुबह 10:30 एक ही लॉन्चर से दो प्रलय मिसाइलें दागी गईं. यह यूजर ट्रायल का हिस्सा था. दोनों मिसाइलें तय ट्रैजेक्टरी पर उड़ीं और सभी लक्ष्य पूरे किए. चांदीपुर टेस्ट रेंज के सेंसर और समुद्र में तैनात जहाज के टेलीमेट्री सिस्टम ने इसकी पुष्टि की. प्रलय पूरी तरह क्वासी बैलिस्टिक मिसाइल है.
स्पेसएक्स के सैटेलाइट ने खोया कंट्रोल... घूमता हुआ पृथ्वी की ओर गिर रहा, अंतरिक्ष में बढ़ता खतरा स्पेसएक्स की स्टारलिंक इंटरनेट सेवा का एक सैटेलाइट 17 दिसंबर 2025 को खराब हो गया. इसकी प्रोपल्शन टैंक से गैस निकल गई. कंट्रोल खो गया और यह अंतरिक्ष में अनियंत्रित घूमने लगा. कंपनी ने पुष्टि की कि सैटेलाइट का ज्यादातर हिस्सा ठीक है, लेकिन कुछ छोटे मलबे निकले हैं. यह कुछ हफ्तों में पृथ्वी के वायुमंडल में घुसकर जलकर नष्ट हो जाएगा.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.

सरकार ने राज्यसभा में बताया कि निजाम के 173 बहुमूल्य गहने 1995 से भारतीय रिजर्व बैंक के वॉल्ट में कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं. संस्कृति मंत्रालय ने इनके ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और विरासत महत्व को स्वीकार किया है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्पष्ट किया कि फिलहाल इन गहनों को हैदराबाद में स्थायी सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए स्थानांतरित करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

Delhi Weather: दिल्ली में फरवरी की शुरुआत मौसम में बदलाव के साथ होगी. जिसमें हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर देखने को मिलेगा. IMD के अनुसार, 31 जनवरी से 3 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जनवरी में असामान्य बारिश के बाद फरवरी की शुरुआत भी ठंडी और गीली रहने की संभावना है.







