
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 नवंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा. आज उत्तरकाशी में फंसे मजदूरों को निकालने का काम अपने अंतिम चरण में है. बस कुछ ही देर में मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाल लिया जाएगा. वहीं आज तेलंगाना में भी चुनाव प्रचार थम गया है. 30 नवंबर को वहां वोटिंग होनी है.
खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा. आज उत्तरकाशी में फंसे मजदूरों को निकालने का काम अपने अंतिम चरण में है. बस कुछ ही देर में मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाल लिया जाएगा. वहीं आज तेलंगाना में भी चुनाव प्रचार थम गया है. 30 नवंबर को वहां वोटिंग होनी है.
डॉक्टर तैयार, एंबुलेंस तैयार, हॉस्पिटल तैयार... उत्तरकाशी में सुरंग के बाहर क्या-क्या है तैयारी
उत्तरकाशी की टनल में खुदाई का काम पूरा हो चुका है. अब यहां से मजदूरों को निकालकर उन्हें अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां उनका इलाज चलेगा. पिछले 17 दिनों से टनल के अंदर बंद 41 मजदूरों के लिए टनल के बाहर 41 एंबुलेंस तैनात हैं.
'केंद्र में नरेंद्र मोदी को हराना है तो केसीआर को...', तेलंगाना में राहुल गांधी ने साधा निशाना
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीआरएस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम एक साथ काम कर रहे हैं. केसीआर ने संसद में मोदी सरकार का समर्थन किया था. राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या केसीआर के खिलाफ कोई मामला है. उन्होंने कहा कि वह (केसीआर) सबसे भ्रष्ट सरकार चलाते हैं.
सऊदी अरब में विदेशी कामगारों के लिए बदल गया यह नियम, भारत पर क्या होगा असर?

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.









