
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 दिसंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपने पिता राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. चीन में एक्सपर्ट्स ने वैक्सीनेशन पर जोर दिया है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपने पिता राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. चीन में एक्सपर्ट्स ने वैक्सीनेशन पर जोर दिया है. वहीं, इस्लामाबाद में बड़े हमले के अलर्ट के बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने दूतावास के कर्मचारियों को लेकर एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली में पारा चार डिग्री तक नीचे चला गया है.
1- राहुल गांधी ने राजघाट पहुंचकर बापू को दी श्रद्धांजलि, अटल बिहारी वाजपेयी को भी किया नमन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को राजीव गांधी की समाधि वीरभूमि, इंदिरा गांधी की समाधि शक्ति स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. राहुल ने बापू के समाधि स्थल राजघाट पहुंचकर उन्हें समाधि दी और पंडित जवाहर लाल नेहरू के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर भी पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
2- चीन में वैक्सीन की तीनों डोज लेने वाले भी सुरक्षित नहीं, एक्सपर्ट बोले- जल्द लगवाओ दूसरा बूस्टर शॉट
चीन में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. जो लोग कोरोना से स्वस्थ हो गए हैं, उनको भी परेशान देखा जा रहा है. इन लोगों को फिर से संक्रमित होने का डर सता रहा है. इसके अलावा, वैक्सीनेशन कराने वाले लोग भी खुद को सुरक्षित मानकर नहीं चल रहे हैं. हर कोई संक्रमण से बचाव को लेकर ऐहतियात के बारे में पूछ रहा है. रविवार को एक्सपर्ट ने वैक्सीनेशन कराने पर जोर दिया है.
3- इस्लामाबाद में बड़े हमले का अलर्ट, अमेरिका के बाद ब्रिटेन ने दूतावास के स्टाफ को मैरियट होटल जाने से रोका

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.










