
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 मई 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
पॉलिटिकल स्ट्रैटेजिस्ट प्रशांत किशोरने इंडिया टुडे से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में लगभग 300 सीटें मिलने की संभावना है, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई व्यापक गुस्सा नहीं है.
पॉलिटिकल स्ट्रैटेजिस्ट प्रशांत किशोरने इंडिया टुडे से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में लगभग 300 सीटें मिलने की संभावना है, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई व्यापक गुस्सा नहीं है. Pune Porsche Accident: पुणे में पोर्श कार हादसे में आरोपी नाबालिग लड़के के रियल एस्टेट डेवलपर पिता विशाल अग्रवाल को औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. किर्गिस्तान में पढ़ रहे मध्य प्रदेश के छात्रों के अभिभावकों ने केंद्र सरकार से राजधानी बिश्केक (Bishkek) में स्थानीय लोगों और विदेशियों के बीच झगड़े की खबरों के बीच अपने बच्चों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.
प्रशांत किशोर ने बताया कितनी सीट जीतेगी BJP, बोले- पीएम मोदी के खिलाफ कोई नाराजगी नहीं
पॉलिटिकल स्ट्रैटेजिस्ट प्रशांत किशोरने इंडिया टुडे से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में लगभग 300 सीटें मिलने की संभावना है, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई व्यापक गुस्सा नहीं है. इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी के लिए अपने दम पर 370 सीटें हासिल करना असंभव है और अनुमान जताया कि पार्टी को लगभग 300 सीटें मिलेंगी.
पुलिस को यूं चकमा देता रहा पुणे पोर्श कांड के आरोपी का रसूखदार पिता... जानिए गिरफ्तारी की Inside Story
Pune Porsche Accident: पुणे में पोर्श कार हादसे में आरोपी नाबालिग लड़के के रियल एस्टेट डेवलपर पिता विशाल अग्रवाल को औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी से पहले विशाल ने पुलिस को चकमा देने की पूरी कोशिश की थी. इसकी योजना उन्होंने अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद ही बना ली थी. लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, जीपीएस और उनके रिश्तेदारों से मिली इनपुट के आधार पर धर दबोचा.
लंदन से सिंगापुर जा रही फ्लाइट टर्बुलेंस में फंसी, 1 यात्री की मौत, कई घायल

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.









