
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 दिसंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 15 दिसंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से रविवावार का दिन काफी अहम रहा है. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार की कैबिनेट का विस्तार हुआ, जिसमें 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है.
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 14 दिसंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से रविवावार का दिन काफी अहम रहा है. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार की कैबिनेट का विस्तार हुआ, जिसमें 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर अपनी नई बुक 'A Maverick in Politics' को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. शिवसेना (शिंदे गुट) के विदर्भ समन्वयक और उपनेता नरेंद्र भोंडेकर ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है.
फडणवीस कैबिनेट में भाजपा के 19, शिवसेना के 11 और NCP कोटे से 9 विधायक बने मंत्री, 2.5 साल के फॉर्मूले पर बनी सहमति!
महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट का रविवार को पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. इस दौरान 39 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में हुआ. अब मंत्रिमंडल में कुल 42 मंत्री हो गए हैं. मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा को 19 मंत्री पद मिले, जबकि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 11 और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को 9 मंत्री पद मिले. 33 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि 6 विधायकों ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.
'काश 2021 में समझौता हो गया होता, तो बेटा जिंदा होता...', अतुल सुभाष के पिता का छलका दर्द
Atul Subhash Suicide Case: 'काश अतुल और निकिता के वैवाहिक जीवन में विवाद साल 2021 में ही सुलझ गया होता, तो अतुल आज जिंदा होते.' अतुल के पिता को भी आज यही मलाल है. चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज ज्योति द्वारा 'आजतक' पर दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू की पुष्टि करते हुए अतुल के पिता ने कहा कि साल 2021 में पंकज ज्योति के घर पर समझौता हुआ था. जिसमें निकिता ने दहेज की पूरी लिस्ट बनाकर तलाक के बदले 20 लाख रुपए मांगे थे. वह लिस्ट आज भी हमारे पास है.
'EVM का रोना बंद कर चुनाव नतीजों को कुबूल करें', उमर अब्दुल्ला की कांग्रेस को नसीहत

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.









