
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 सितंबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 सितंबर 2022 की खबरें और समाचार: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह विवाद मामले में जिला कोर्ट में अब सुनवाई 3 अक्टूबर को होगी. पंजाब में AAP के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को दावा किया कि बीजेपी पंजाब में AAP विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रही है. सॉप्टवेयर कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजिस ने वैश्विक स्तर पर 350 कर्मचारियों की छटनी कर दी है.
खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह विवाद मामले में जिला कोर्ट में अब सुनवाई 3 अक्टूबर को होगी. पश्चिम बंगाल में मंगलवार को फिर बीजेपी के मार्च के दौरान जमकर हंगामा हुआ. पंजाब में AAP के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को दावा किया कि बीजेपी पंजाब में AAP विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रही है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस महीने मॉनसून सामान्य या फिर कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश देगा. सॉप्टवेयर कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजिस ने वैश्विक स्तर पर 350 कर्मचारियों की छटनी कर दी है. जानिए मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह विवाद: 3 अक्टूबर को होगी सुनवाई, एक और मस्जिद शिफ्ट करने की मांग
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह विवाद मामले में जिला कोर्ट में अब सुनवाई 3 अक्टूबर को होगी. दरअसल, मंगलवार को मामले में हुई सुनवाई के दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील उपस्थति नहीं हुए, जिसके चलते सुनवाई नहीं हो सकी. उधर, वादी पक्ष के वकील ने मुस्लिम पक्ष पर जान-बूझकर मामले को टालने का आरोप लगाया. दरअसल, वादी पक्ष इस मामले में कमिश्नर नियुक्त कर सर्वे कराये जाने की मांग कर रहा है. वहीं मुस्लिम पक्ष इसका विरोध कर रहा है.
आगजनी, पत्थरबाजी... बंगाल में फिर बवाल! बीजेपी-TMC समर्थक भिड़े, हिरासत में कई बड़े नेता
पश्चिम बंगाल में मंगलवार को फिर बीजेपी के मार्च के दौरान जमकर हंगामा हुआ. कई जगह पर पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई. पुलिस ने मार्च निकाल रहे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, सांसद लोकेट चटर्जी और राहुल सिन्हा समेत तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. उन्हें कोलकाता के लालबाजार में स्थित पुलिस हेडक्वार्टर ले जाया गया है. बीजेपी ने ये मार्च ममता सरकार के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर बुलाया.
'पंजाब में AAP के हर विधायक को BJP ने दिया 25 करोड़ का ऑफर', वित्त मंत्री हरपाल सिंह का दावा

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










