
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 जून 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
प्रयागराज हिंसा मामले में आरोपी जावेद पंप के घर पर आज बुलडोजर चलेगा. जामा मस्जिद प्रदर्शन मामले में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
प्रयागराज हिंसा मामले में आरोपी जावेद पंप के घर पर आज बुलडोजर चलेगा. जामा मस्जिद प्रदर्शन मामले में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. इसके अलावा सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गारिमेला का शव संदिग्ध हालात में मिला है.
1- प्रयागराज हिंसाः जावेद पंप के घर पर चलेगा बुलडोजर, नोटिस चस्पा- 11 बजे तक खाली करें पीडीए ने जावेद पंप के घर पर नोटिस चिपकाकर उसे खाली करने के लिए कहा है. पीडीए की ओर से चस्पा किए गए नोटिस में आज यानी 12 जून को 11 बजे तक घर में रहने वाले सभी लोगों से अपना सामान हटाने के लिए कहा गया है. पीडीए की ओर से चस्पा नोटिस में कहा गया है कि 12 जून को दिन में 11 बजे तक घर खाली कर दें जिससे अथॉरिटी अपनी कार्रवाई कर सके.
2- जामा मस्जिद प्रदर्शन मामले में एक्शन, दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया था.
3- Jammu And Kashmir: पुलवामा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने लश्कर के 3 आतंकियों को मार गिराया जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए. सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के पास से 2 एके 47 राइफल और 1 पिस्टल सहित कई हथियार और गोला बारूद बरामद किया है. फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
4- फैशन डिजाइनर Prathyusha की बाथरूम में मिली लाश, सुसाइड का केस दर्ज टॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है. सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गारिमेला की लाश संदिग्ध हालत में मिली है. हालांकि, मौत के पीछे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. बंजारा हिल्स स्थित अपार्टमेंट में प्रत्युषा मृत पाई गई हैं. उनके कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड की एक बोतल मिली है. माना जा रहा है कि प्रत्युषा ने कार्बन मोनोऑक्साइड कन्ज्यूम की थी. स्टीम के साथ उन्होंने वह लिया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई.
5- दिल्ली-यूपी में गर्मी से नहीं राहत, मुंबई समेत इन राज्यों में मॉनसून की बारिश इन दिनों कई राज्य भीषण गर्मी से परेशान हैं, तो कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक के साथ बारिश की गतिविधियां जारी हैं. भीषण गर्मी से परेशान राज्यों को अब मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, पूर्व गोवा, कोंकण के कुछ हिस्सों और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. ऐसे में इन राज्यों में अगले 2 दिन बढ़िया बारिश होने की संभावना है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में आई भारी अव्यवस्था ने पूरे देश की हवाई यात्रा को बुरी तरह प्रभावित किया. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम सहित कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी की वजह से हजारों यात्री घंटों फंसे रहे. देर रात दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने एडवाइजरी जारी की है.

कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने जवाहर भवन में नेहरू सेंटर इंडिया के उद्घाटन समारोह में सत्ताधारी दल पर जोरदार हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि जवाहरलाल नेहरू को कलंकित करने की परियोजना आज की मुख्य रणनीति है. गांधी ने कहा कि इसका मकसद सिर्फ नेहरू को मिटाना नहीं, बल्कि देश की सामाजिक और राजनीतिक नींव को नष्ट करना है.

इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने के बाद रेलवे ने कमान संभाल ली है और अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेन सेवाओं का ऐलान किया है. रेलवे ने 37 ट्रेनों में कोच बढ़ा दिए हैं. जबकि कई नई स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं. अहमदाबाद-दिल्ली रूट पर भी यात्रियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं. पश्चिम रेलवे ने तत्काल प्रभाव से 'ट्रेन ऑन डिमांड' के तहत साबरमती से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.







