Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 जनवरी 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
Aaj Ki Taza Khabar: दिल्ली के आश्रम फ्लाइओवर के बंद होने के चलते नोएडा-दिल्ली रूट पर भीषण जाम लग रहा है. जाम की समस्या को खत्म करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस रूट डायवर्जन समेत तमाम बड़े कदम उठा रही है. इतना ही नहीं लोगों की परेशानी कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस गूगल मैप की भी मदद ले रही है.
आज का दिन खबरों को लिहाज से खास है. दिल्ली के आश्रम फ्लाइओवर के बंद होने के चलते नोएडा-दिल्ली रूट पर भीषण जाम लग रहा है. जाम की समस्या को खत्म करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस रूट डायवर्जन समेत तमाम बड़े कदम उठा रही है. इतना ही नहीं लोगों की परेशानी कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस गूगल मैप की भी मदद ले रही है. मैप पर दिख वाहनों के आधार पर ट्रैफिक पुलिस आस पास के सिग्नलों पर लाल बत्ती चला रहे हैं. पु
Golden Globe Awards 2023 में भारत का जलवा: राजामौली की 'RRR' के 'Naatu Naatu' ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण अमेरिका में हो रहा है. यह लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्स में हो रहा है. रेड कार्पेट पर इस बारी इंडिया से भी लोग शामिल हुए हैं. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जीतने की दौड़ में दुनियाभर से फिल्में मुकाबला कर रही हैं. एसएस राजामौली की फिल्म RRR के 'नाटू नाटू' सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है. जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट के लिए बेहद ही खुशी की बात है. साथ ही इंडियन सिनेमा के लिए भी यह गर्व की बात है.
एमपी में हनीट्रैप कांड पर फिर सियासी बवाल, कमलनाथ बोले- मेरे पास नहीं है पेन ड्राइव और सीडी
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हनीट्रैप मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस मामले से जुड़ी पेन ड्राइव और सीडी उनके पास नहीं है. इससे पहले 21 मई 2021 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा था कि हनीट्रैप मामले की सीडी और पेन ड्राइव उनके पास है.
चिराग पासवान को मिलेगी जेड कैटेगरी सुरक्षा, खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद फैसला
बिहार में कहने को शराबबंदी है लेकिन बेगूसराय से आई खबर ने सबको खबरदार कर दिया. जहां शादी में दूल्हा शराब के नशे में झूमता दिखा तो दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया. शराबबंदी वाले बिहार के बेगूसराय में नशे में धुत होकर दूल्हा जयमाला के लिए पहुंचा और लड़खड़ा कर गिर गया तो दुल्हन और दुल्हन के घरवालों ने शादी रोक दी.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अब हम लोग 14 दिसंबर को दिल्ली की ओर मार्च करेंगे. हमारे प्रदर्शन को 303 दिन पूरे हो चुके हैं और किसानों का आमरण अनशन भी 15वें दिन पर पहुंच गया है. हमने हमेशा बातचीत का स्वागत किया है. सरकार की ओर से किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए 5 बड़े ऐलान किए हैं. इनमें ₹10 लाख तक का जीवन बीमा, बेटी की शादी में ₹1 लाख की मदद, वर्दी के लिए साल में दो बार ₹2500 की सहायता, बच्चों की कोचिंग का खर्च और पूछो ऐप को दोबारा शुरू करना शामिल है. केजरीवाल ने कहा कि ये गारंटी ऑटो चालकों की आर्थिक स्थिति सुधारने और उनके बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में मदद करेगी. इन घोषणाओं से AAP चुनाव में ऑटो चालकों का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रही है.