
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 अप्रैल 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 अप्रैल 2023 की खबरें और समाचार: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इन दिनों विपक्ष के मुद्दों पर नर्म रुख अपना रखा है.तो वहीं, हरियाणा के सोनीपत में मस्जिद में घुसकर हथियारबंद 15 बदमाशों ने तोड़फोड़ की है. आरोपियों पर नमाज अदा कर रहे लोगों से मारपीट करने का भी आरोप है.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इन दिनों विपक्ष के मुद्दों पर नर्म रुख अपना रखा है.तो वहीं, हरियाणा के सोनीपत में मस्जिद में घुसकर हथियारबंद 15 बदमाशों ने तोड़फोड़ की है. आरोपियों पर नमाज अदा कर रहे लोगों से मारपीट करने का भी आरोप है. पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. सावरकर, अडानी, फर्जी डिग्री... 8 दिन, 3 मुद्दे... विपक्ष के तल्ख तेवरों पर पवार की गुगली
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इन दिनों विपक्ष के मुद्दों पर नर्म रुख अपना रखा है. उन्होंने हाल ही में सावरकर, पीएम मोदी की 'फर्जी डिग्री' और अडानी मुद्दे पर कुछ ऐसे बयान दिए, जो विपक्ष की मुसीबत बढ़ा सकते हैं.
2. पायलट अनशन के जरिए आर-पार के मूड में! क्या 'हनुमान' की सलाह पर करेंगे अमल?
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में घमासान मच गया है. रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर BJP के नेताओं को बचाने का आरोप लगाया. पायलट के बयान पर कांग्रेस (AICC) के राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि उन्हें इस तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि पायलट को पहले उनके सामने इस मुद्दे को उठाना चाहिए था.
3. पांच छक्के जड़ने वाले अलीगढ़ के रिंकू सिंह की कहानी... जो बन गया IPL का सबसे बड़ा सुपरस्टार!

NATO बिना अमेरिका के युद्धाभ्यास कर रहा है. यानी अब वर्ल्ड ऑर्डर बिना अमेरिका के तय हो रहा है और इसे बर्दाश्त करना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. इसलिए अमेरिका अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए किसी को टैरिफ की धमकी दे रहा है, किसी को युद्ध की धमकी दे रहा है.अब अमेरिका ने ईरान पर हमला ना करने के बदले अपनी कई शर्तें मानने की चेतावनी दी है. ऐसे में सवाल है क्या अमेरिका अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकता है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रयागराज माघ मेले से लौटे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार को गोहत्या और मांस निर्यात के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. शंकराचार्य ने साफ कहा है कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी नहीं की गईं, तो वे मुख्यमंत्री को नकली हिंदू घोषित करेंगे. यह बयान राजनीतिक और सामाजिक विवादों को जन्म दे सकता है क्योंकि गोहत्या और मांस निर्यात जैसे मुद्दे प्रदेश के भीतर संवेदनशील विषय हैं.










