
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 04 फरवरी 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 04 फरवरी 2024 की खबरें और समाचार: एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता छगन भुजबल ने शनिवार को खुलासा किया कि उन्होंने दो महीने पहले ही शिंदे सरकार से इस्तीफा दे दिया है. केंद्रीय मंत्री मीनीक्षी लेखी केरल में 'भारत माता की जय' न बोलेने वालों पर जमकर बरसीं. वह कोझिकोड में एक युवा सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 04 फरवरी 2024 की खबरें और समाचार: एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता छगन भुजबल ने शनिवार को खुलासा किया कि उन्होंने दो महीने पहले ही शिंदे सरकार से इस्तीफा दे दिया है. केंद्रीय मंत्री मीनीक्षी लेखी केरल में 'भारत माता की जय' न बोलेने वालों पर जमकर बरसीं. वह कोझिकोड में एक युवा सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी के कद्दावर नेता ने ही 2002 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की कुर्सी बचाई थी. मालदीव ने आरोप लगाया है कि भारतीय तटरक्षक बल ने उसकी समुद्री सीमा में घुसकर मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर छापेमारी की और मछुआरों से पूछताछ की. यूपी, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीर में मौसम ने करवट ली है. सुबह-सुबह बूंदाबांदी और हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं.
1- 'बर्खास्तगी की जरूरत नहीं, 2 महीने पहले दे चुका हूं शिंदे सरकार से इस्तीफा', छगन भुजबल ने फोड़ा 'सियासी बम'
छगन भुजबल ने शनिवार को खुलासा किया कि उन्होंने दो महीने पहले ही शिंदे सरकार से इस्तीफा दे दिया है. छगन ने कहा कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने उनसे इस बारे में चुप रहने के लिए कहा था, लेकिन जब लोग मुझे बर्खास्त करने की बात कर रहे हैं तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैंने नवंबर में ही इस्तीफा दे दिया था.
2- Union Minister Meenakshi Lekhi: 'क्या भारत सिर्फ मेरी...', केरल में 'भारत माता की जय' न बोलने वालों पर भड़कीं मीनाक्षी लेखी
केंद्रीय मंत्री मीनीक्षी लेखी केरल में 'भारत माता की जय' न बोलेने वालों पर जमकर बरसीं. वह कोझिकोड में एक युवा सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कई बार भीड़ से भारत माता की जय के नारे लगाने की अपील की. लेकिन, भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने नारे नहीं लगाए. इस बात से ही मीनाक्षी नाराज हो गईं.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में आई भारी अव्यवस्था ने पूरे देश की हवाई यात्रा को बुरी तरह प्रभावित किया. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम सहित कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी की वजह से हजारों यात्री घंटों फंसे रहे. देर रात दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने एडवाइजरी जारी की है.

कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने जवाहर भवन में नेहरू सेंटर इंडिया के उद्घाटन समारोह में सत्ताधारी दल पर जोरदार हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि जवाहरलाल नेहरू को कलंकित करने की परियोजना आज की मुख्य रणनीति है. गांधी ने कहा कि इसका मकसद सिर्फ नेहरू को मिटाना नहीं, बल्कि देश की सामाजिक और राजनीतिक नींव को नष्ट करना है.

इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने के बाद रेलवे ने कमान संभाल ली है और अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेन सेवाओं का ऐलान किया है. रेलवे ने 37 ट्रेनों में कोच बढ़ा दिए हैं. जबकि कई नई स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं. अहमदाबाद-दिल्ली रूट पर भी यात्रियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं. पश्चिम रेलवे ने तत्काल प्रभाव से 'ट्रेन ऑन डिमांड' के तहत साबरमती से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.







