
8 लुक किए रिजेक्ट, तब जाकर अक्षय कुमार बने 'Bachchhan Paandey', जिसे देख उड़े सबके होश
AajTak
मेकर्स ने फिल्म से बच्चन पांडे उर्फ अक्षय कुमार के तीन पोस्टर्स जारी किए हैं. एक्टर के डेडली लुक को फैन्स ने खूब पसंद किया है. एक्टर को ढेर सारा प्यार भी मिला है. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित फिल्म का ट्रेलर शानदार है.
फिल्म 'बच्चन पांडे' के मेकर्स ने अक्षय कुमार के लुक को आउट किया था, जिसके बारे में फैन्स के बीच काफी चर्चा हुई थी. चेहरे पर निशान, दाढ़ी और मूंछें, नकली आंख, ब्लैक शर्ट और ब्लू जीन्स में अक्षय कुमार काफी खतरनाक नजर आए. इसके साथ अक्षय ने हेवी गोल्ड चेन पहनी हुई है, जिसपर सभी का ध्यान गया. अक्षय अपने लुक के साथ कुछ अलग और अनोखा करना चाहते थे, ऐसे में एक्टर ने 8 लुक्स को रिजेक्ट करने के बाद अपना यह दमदार लुक फाइनल किया. मेकर्स को भी यह आठ लुक पसंद नहीं आए थे.
More Related News













