
71 साल का हैवान! 10 साल तक 72 अजनबियों से कराया पत्नी का रेप, ऐसे बुलाता था घर
AajTak
फ्रांस में 71 साल के एक शख्स पर अपनी 72 साल की पत्नी का 10 सालों तक 72 अजनबियों से रेप कराने का केस चल रहा है. आरोप है कि शख्स अपनी पत्नी के हरदम ड्रग्स के नशे में रखता था जिससे उसे अपने साथ हो रही घिनौनी वारदात का पता नहीं लगता था.
हाल में फ्रांस से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां 71 साल के शख्स पर अपनी 72 साल की पत्नी का 10 सालों तक 72 अजनबियों से रेप कराने का केस चल रहा है. महिला को लगातार ड्रग देकर उसके साथ 10 सालों में कुल 92 बार रेप को अंजाम दिया गया. डोमिनिक पी नाम का ये आरोपी अजनबियों को ऑनलाइन कॉन्टेक्ट करके अपने घर पर बुलाता और पत्नी का रेप कराता. ये सब कुछ 2011 से जारी था और एक दाशक से अधिक समय तक चलता रहा.
घर आने वाले मर्दों के लिए बनाए रूल्स
द सन के अनुसार, पत्नी Gisele Pélicot के रेप के लिए बुलाए गए मर्दों के लिए डोमिनिक ने नियम बनाए थे. जैसे- वे गिजेल को न तो ड्रग के नशे से जगाएं , न तो आफ्टरशेव लगाएं और न ही सिगरेट पीकर आएं. एक नियम था कि वे उसके घर पर नाखून काटकर आएं. कथित हमलावरों को यह भी निर्देश दिया गया था कि वे अपनी कारों को घर से दूर पार्क करें और बेडरूम में गलती से कोई कपड़ा छोड़ने से बचने के लिए रसोई में अपने कपड़े उतार दें. कथित तौर पर, डोमिनिक मर्दों से गिजेल के पास जाने से पहले गर्म पानी में अपने ठंडे हाथ धोने के लिए भी कहता था ताकि गिजेल जाग न जाए. महिला का शारिरिक शोषण करने वाले ये सभी 72 मर्द 26 से 74 साल के बीच के थे.
कैसे खुला पति की हैवानियत का काला राज?
कथित तौर पर पहली बार महिला का यौन उत्पीड़न 2011 में शुरू हुआ और लगभग दस सालों तक चला. लेकिन 2020 में ये तब सामने आया जब पुलिस ने डोमिनिक को स्कर्ट के नीचे से महिलाओं के वीडियो शूट करने के मामले में गिरफ्तार किया. इस मामले कीजांच के दौरान, अधिकारियों को उसके घर से ऐसे सबूत मिले वे हैरान रह गए. तब उसकी पत्नी को खुद के साथ रेप की उन वारदात के बारे में मालूम हुआ जो वह सालों से बिना जाने सह रही थी.
रेप के आरोपी 51 पुरुषों की पहचान

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











