
518 फिल्में करने वाले अनुपम खेर को शख्स ने नहीं पहचाना, बोले- चुल्लू भर पानी में डूब सकता हूं
AajTak
अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा- मैं हमेशा गर्व से कहता हूं कि मैंने 518 फिल्में की हैं. और मैं ये मानकर चलता हूं कि कम से कम हमारे भारत में तो सब मुझे पहचानते ही होंगे. लेकिन शिमला के नज़दीक की पहाड़ी के पास वाले ज्ञानचंद जी ने मेरी ये गलतफहमी दूर कर दी. वो भी कितनी मासूमियत के साथ! देखिए और ज़ोर से हंसिए.
अनुपम खेर वर्सेटाइल एक्टर हैं. उन्होंने विलेन-कॉमेडी-सीरियस हर तरह के रोल किए हैं. अपनी एक्टिंग के दम पर अनुपम ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इन दिनों वो शिमला में हैं. यहां पर वो अपनी मां के साथ आए हैं. यहां अनुपम के साथ एक ऐसा वाकया हुआ कि वो इसे फैंस के साथ शेयर करने से खुद को रोक न सके. मैं हमेशा गर्व से कहता हूँ कि मैंने 518 फ़िल्में की हैं।और मैं ये मानकर चलता हूँ कि कम से कम हमारे भारत में तो सब मुझे पहचानते ही होंगे। लेकिन शिमला की नज़दीक की पहाड़ी के पास वाले ज्ञानचंद जी ने मेरी ये ग़लतफ़हमी दूर कर दी।वो भी कितनी मासूमियत के साथ! देखिए और ज़ोर से हँसिये।😂 pic.twitter.com/tK3uxHuUm2More Related News













