
5 साल का हिसाब, 25 साल का लक्ष्य और चुनाव की चुनौती... सत्र के आखिरी दिन बड़े संदेश दे गए PM मोदी
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र के लिए सदन में बोलने आए. उन्होंने अपने 42 मिनट के अभिभाषण में अपनी सरकार की 5 साल की उपलब्धियां गिनाईं, आने वाले 25 सालों का लक्ष्य बताया और विपक्ष पर तंज कसा. पीएम के भाषण में बीजेपी सरकार के भूतकाल, वर्तमान और भविष्य की नीतियों का खूब उल्लेख रहा.
17वीं लोकसभा के आखिरी संसद सत्र की शुरुआत राम मंदिर निर्माण के धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के साथ हुई. इस पर सभी सांसदों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. शाम करीब 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में बोलने आए. उन्होंने अपने 42 मिनट के भाषण में अपनी सरकार की 5 साल की उपलब्धियां गिनाईं, आने वाले 25 सालों का लक्ष्य बताया और विपक्ष पर तंज कसा. पीएम के भाषण में बीजेपी सरकार के भूतकाल, वर्तमान और भविष्य की नीतियों का खूब उल्लेख रहा.
पीएम ने देश में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर बात की. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण से 17वीं लोकसभा के कार्यकाल के दौरान लिए गए अहम और बड़े फैसलों पर सरकार की पीठ थपथपाई. महात्मा गांधी के दांडी मार्च के जरिए देश की जनता को आगामी 25 सालों का महत्व समझाया और इस वर्ष होने वाले आम चुनावों में जीत की हैट्रिक लगाने का स्पष्ट संदेश विपक्ष को दिया. साथ ही राम मंदिर उद्घाटन में विपक्ष के शामिल न होने पर कटाक्ष किया.
प्रधानमंत्री का पूरा भाषण सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल में हुए कई बड़े कामों पर आधारित रहा. उन्होंने कोविड काल, जम्मू कश्मीर, धारा 370, आतंकवाद, जी-20, तीन तलाक, राम मंदिर, नए संसद भवन सहित कई मुद्दों पर सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को दोहराया और कहा कि 17वीं लोकसभा ने 5 वर्ष देश सेवा में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं, जिनका कई पीढ़ियों से इंतजार था.
उन्होंने नए संसद भवन, सेंगोल की स्थापना, जी-20 का आयोजन, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने, अंग्रेजों की दंड संहिता हटाकर न्याय संहिता लाने, तीन तलाक कानून, नारी शक्ति वंदना अधिनियम, पेपर लीक-चीटिंग बिल, डेटा प्रोटक्शन बिल, 60 से अधिक गैरजरूरी कानूनों को हटाने जैसे पांच साल के कार्यकाल में हुए कार्यों को गिनाया.
MODI 2.0 सरकार के पांच साल के बड़े फैसले
प्रधानमंत्री ने MODI 2.0 सरकार के कामकाज का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे उनकी सरकार ने 16-17 हजार ट्रांसजेंडर्स को आइडेंटिटी दी, पद्म अवॉर्ड दिया और उन्हें पहचान दी, कोविड में मुफ्त इंजेक्शन दिया. कंपनीज एक्ट, लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप एक्ट, 60 से अधिक गैरजरूरी कानूनों को हटाने का काम सरकार ने किया.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










