
5 दिन... ₹30786Cr की कमाई, Reliance में पैसे लगाने वालों की बल्ले-बल्ले
AajTak
Sensex की टॉप-10 कंपनियों में से 9 को बीते सप्ताह जोरदार फायदा हुआ और मुकेश अंबानी की Reliance सबसे आगे रही. कंपनी के निवेशकों ने महज पांच दिन में ही 30000 करोड़ रुपये से ज्यादा छाप डाले.
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए बीता सप्ताह शानदार साबित हुआ और BSE Sensex 737.98 अंक या 0.90 फीसदी की बढ़त में रहा. इस बीच सेंसेक्स की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से नौ के मार्केट कैप में कंबाइंड रूप से 1,00,850.96 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसमें सबसे ज्यादा कमाई मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) और प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के निवेशकों को हुई.
रिलायंस के निवेशकों की मौज रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Reliance Market Cap) बीते सप्ताह तेजी से बढ़कर 19,53,480.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस शेयर में भी इस दौरान साढ़े तीन फीसदी के आस-पास की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मार्केट कैप में आए इस उछाल के हिसाब से देखें, तो Reliance Investors ने महज पांच दिन के कारोबार में ही 30,786.38 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली.
HDFC Bank समेत ये फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा जिन कंपनियों के लिए पिछला सप्ताह कमाई वाला साबित हुआ, उनमें दूसरे पायदान पर एचडीएफसी बैंक रहा. HDFC Bank MCap 26,668.23 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ बढ़कर 15,15,853.85 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा Bajaj Finance की मार्केट वैल्यू में 12,322.96 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और ये 5,82,469.45 करोड़ रुपये हो गई. ICICI Bank Market Cap की बात करें, तो ये बीते पांच कारोबारी दिनों में 9,790.87 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 10,41,053.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
सेंसेक्स की मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में शामिल हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप (HUL Market Cap) 9,280.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ उछलकर 5,61,282.11 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा टेलीकॉम दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल का एमकैप (Bharti Airtel MCap) 7,127.63 करोड़ रुपये बढ़कर 10,65,894.55 करोड़ रुपये, जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम की मार्केट वैल्यू (LIC Market Value) 3,953.12 करोड़ रुपये बढ़कर 6,07,073.28 करोड़ रुपये हो गई.
देश की दूसरे सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप (Infosys Market Cap) 519.27 करोड़ रुपये बढ़कर जहां 6,49,739.73 करोड़ रुपये हो गया. तो वहीं देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक की वैल्यू (SBI Market Cap) में 401.61 करोड़ रुपये का उछाल आया और ये बढ़कर 7,25,437.74 करोड़ रुपये हो गया.
अकेले टाटा की TCS को घाटा जहां सेंसेक्स की Top-10 में से 9 वैल्यूएबल कंपनियों के मार्केट कैप में उछाल देखने को मिला है, तो वहीं अकेले टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस एक मात्र ऐसी फर्म रही, जिसकी मार्केट वैल्यू में गिरावट आई है. बीते सप्ताह TCS Market Cap कम होकर 12,24,975.89 करोड़ रुपये रह गया और इसकी वैल्यू में 28,510.53 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई.













