
40 किलो वजन घटाकर भी बॉडी शेमिंग का शिकार जरीन, बोलीं- 'Fatrina' कहते हैं लोग
AajTak
एक्ट्रेस के मुताबिक उन्होंने अपना काफी वजन कम किया है, लेकिन फिर भी जब वे कही जाती हैं, तो चर्चा हमेशा उनके लुक और वजन की होती है.
बॉलीवुड में बॉडी शेमिंग काफी आम बात है. कई ऐसे बड़े सेलेब्स हैं जो इसका शिकार भी हुए हैं और जिनका आत्मविश्वास भी कई मौकों पर टूटा है. ऐसी ही एक्ट्रेस हैं जरीन खान जिन्होंने सलमान खान की फिल्म वीर से अपना डेब्यू किया था. अब कहने को जरीन को बॉलीवुड में कुछ खास सफलता तो नहीं मिली है, लेकिन उन पर तानों की हमेशा बौछार होती दिख जाती है. एक्ट्रेस को कभी 'मोटी' कहा जाता है तो कभी उनकी तुलना कटरीना कैफ से हो जाती है.More Related News













