
30 साल बाद बड़े पर्दे पर सलमान के साथ आएंगे आमिर? प्रोडक्शन हाउस ने दिया हिंट 'हम इस बारे में...'
AajTak
सलमान पिछले कुछ सालों में अपने साथी सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ कई बार बड़े पर्दे पर नजर आ चुके हैं. लेकिन आमिर के साथ उनका बड़े पर्दे पर रीयूनियन काफी सालों से बाकी है और जिस दिन ये हुए, थिएटर्स में तगड़ा धमाका होगा. इस उम्मीद में बैठे फैन्स के लिए अब बड़ी खबर आई है.
बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार्स सलमान खान और आमिर खान की 1994 में आई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' आज भी एक कल्ट क्लासिक है. आज से 30 साल पहले आई इस फिल्म में इन दोनों खान्स की केमिस्ट्री इतनी एंटरटेनिंग थी कि लोग आज भी इस फिल्म को खूब मजे लेकर देखते हैं. मगर इसे कुदरत की साजिश कहें या सिनेमा फैन्स की बदकिस्मती कि इन दोनों ने दोबारा किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया.
सलमान पिछले कुछ सालों में अपने साथी सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ कई बार बड़े पर्दे पर नजर आ चुके हैं. लेकिन आमिर के साथ उनका बड़े पर्दे पर रीयूनियन काफी सालों से बाकी है और जिस दिन ये हुए, थिएटर्स में तगड़ा धमाका होगा. आमिर और सलमान को साथ देखने का इंतजार कर रहे सिनेमा फैन्स के लिए एक एक्साइटिंग और नजर बनाए रखने वाली खबर आ रही है.
आमिर के प्रोडक्शन हाउस ने दिया बड़ा हिंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने एक ऐसा पोस्ट किया है, जो सिनेमा फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. आमिर खान प्रोडक्शन्स ने सलमान खान का 2010 में किया हुआ एक ट्वीट खोदकर निकाला और उसे शेयर करते हुए लिखा, 'हम इस बारे में काफी सोचते हैं.'
दरअसल, 2010 में आमिर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'पीपली लाइव' देखने के बाद सलमान ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मैंने आमिर को मुझे छूने ही नहीं दिया. अगर मुझे गोल्ड में बदल देता तो?' सलमान का ये ट्वीट, उस दौर में आमिर की धुआंधार कामयाबी को लेकर था. आमिर की तीन फिल्में 'तारे जमीन पर', 'गजनी' और 3 इडियट्स' बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर हुई थीं और 'पीपली लाइव' की पहली स्क्रीनिंग देखते ही लोगों ने कहना शुरू कह दिया था कि ये फिल्म बड़ा कमाल करने वाली है.
सलमान ने 'पीपली लाइव' देखने के बाद ही लाइन से इस फिल्म के बारे में ट्वीट किए थे, जिसमें से एक को अब आमिर खान प्रोडक्शन ने शेयर किया है. 2010 के इस ट्वीट में सलमान का इशारा ये था कि आमिर की सक्सेस इतनी तगड़ी चल रही है कि वो जिस चीज को छू रहे हैं, वो सोना बन जा रही है.
फैन्स ने बांधी उम्मीद इतने साल बाद आमिर खान के इस प्रोडक्शन हाउस का सलमान का पुराना ट्वीट निकालना और उसे शेयर करना काफी सरप्राइजिंग है. और इसीलिए अब फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं आमिर और सलमान एकसाथ कोई प्रोजेक्ट तो नहीं करने जा रहे?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












