
30 मिनट ICU के बाहर किया धर्मेंद्र का इंतजार, नहीं हो पाई थी मुमताज की आखिरी मुलाकात
AajTak
सीनियर एक्ट्रेस मुमताज ने धर्मेंद्र के साथ बिताए पलों को याद करते हुए अपनी आखिरी मुलाकात न हो पाने के दर्द को शयर किया. उन्होंने बताया कि मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में धर्मेंद्र से मिलने की कोशिश नाकाम रही. मना किए जाने के बावजूद वो एक मौके के इंतजार में थीं, लेकिन असफल रहीं.
सीनियर एक्ट्रेस मुमताज ने धर्मेंद्र के साथ झील के उस पार और लोफर जैसी हिट फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेस ने हाल ही में इस बॉलीवुड के ही-मैन के साथ बिताए हुए पलों को याद किया. साथ ही बताया कि कैसे उनकी धर्मेंद्र के आखिरी पलों में मुलाकात नहीं हो पाई. वो उनसे मिलने के लिए इंतजार कर रही थीं, लेकिन मिलना नसीब नहीं हो पाया.
धर्मेंद्र को यादकर मुमताज भावुक हो गईं और उन्होंने अपनी आखिरी बार मुलाकात ना हो पाने के दर्द को बयां किया. उन्होंने बताया कि वो धर्मेद्र संग अपनी दोस्ती को लेकर बेहद सेंसिटिव रही हैं. वो बोलीं कि उनकी एक्टर को आखिरी बार देख पाने की कोशिश नाकाम हो गई.
नाकाम हुई मुमताज की कोशिश
TOI से मुमताज ने बताया कि उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में धर्मेंद्र से मिलने की कोशिश की, जहां उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद भर्ती कराया गया था. वो अपने पुराने सह-कलाकार की एक झलक पाने की उम्मीद में अस्पताल पहुंचीं, लेकिन वहां दुख भरी खबर मिली.
उन्होंने कहा- मैं उन्हें देखने गई थी, लेकिन स्टाफ ने कहा कि वो वेंटिलेटर पर हैं और किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं है. मैं 30 मिनट वहीं बैठी रही, उम्मीद थी कि शायद मिल पाऊं… लेकिन नहीं मिल सकी. मैं उन्हें देखे बिना ही लौट आई.
ये निराशा मुमताज के दिल में बस गई, और वो आज भी उस पल को याद कर दुखी हो जाती हैं जब वो उन्हें एक आखिरी बार नहीं देख सकीं.













