
250 फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस के पास नहीं इलाज के पैसे, सरकारी अस्पताल में एडमिट
AajTak
1960 से 1970 के दशक में तमिल और मलयालम सिनेमा में काम कर चुकीं जयाकुमारी किडनी की बीमारी से जूझ रही हैं. लेकिन उनके इलाज के इलाज पैसे नहीं हैं. ऐसे में वह अपने इलाज के लिए चेन्नई के सरकारी अस्पताल में भर्ती हो गई हैं. उन्होंने साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स से आर्थिक मदद की गुहार भी लगाई है.
साउथ की सीनियर एक्ट्रेस जयाकुमारी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि जयाकुमारी किडनी से जुड़ी बीमारी के चलते चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं. वह 72 साल की हैं. जयाकुमारी के पास अपने इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.
एक्ट्रेस ने लगाई मदद की गुहार
1960 से 1970 के दशक में तमिल और मलयालम सिनेमा में काम कर चुकीं जयाकुमारी की दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं. उन्हें पैसों की तंगी है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. फोटोज में जयाकुमारी को अस्पताल में बैठे देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयाकुमारी के पति का निधन कुछ सालों पहले हो गया था. वह अब अपने बेटे रोशन के साथ रहती हैं. कहा जा रहा है कि तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमनियन उनकी मदद को आगे आए हैं.
बताया जा रहा है कि जयाकुमारी के पति का नाम नागपट्टिनम अब्दुल्लाह था. वह लंबे समय पहले चल बसे थे. दोनों के तीन बच्चे हैं- एक बेटा और दो बेटियां. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि जयाकुमारी अपने इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगा रही हैं. इसका कारण है कि इलाज में लाखों का खर्च होने वाला है और उनके पास पैसे नहीं हैं. वह उम्मीद कर रही हैं कि इंडस्ट्री के लोग आगे आकर उनकी मदद करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री ने की मदद
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमनियन ने जयाकुमारी की हालत के बारे में सुनने के बाद उनसे मुलाकात की है. साथ ही उन्हें आश्वासन दिया है कि सरकारी उनके मेडिकल बिल का ध्यान रखेगी और उन्हें एक घर में मुहैया करवाएगी. इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि जयाकुमारी के तीन में से एक भी बच्चे ने अस्पताल आकर उनका हाल नहीं लिया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











