
'25 साल से बाहर डिनर पर नहीं गया', सलमान खान ने सुनाया बिजी लाइफस्टाइल का दर्द
AajTak
सुपरस्टार सलमान खान ने साऊदी अरब में रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दौरान अपनी जिंदगी और लाइफस्टाइल पर बात की. उन्होंने बताया कि वो पिछले 25 सालों से बेहद बिजी हैं और कभी बाहर डिनर करने भी नहीं गए हैं.
सलमान खान बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में शुमार हैं, जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस दीवाने रहते हैं. वो पिछले कई सालों से बॉक्स ऑफिस और लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. यही कारण है कि उन्हें सुपरस्टार का टैग मिला है. मगर अपने काम में बिजी रहने वाले सलमान, खुद को थोड़ा पर्सनल टाइम नहीं दे पाते हैं.
25 सालों की जर्नी पर क्या बोले सलमान खान?
सलमान हाल ही में जेद्दा, साऊदी अरब में आयोजित रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी फिल्मों और लाइफस्टाइल पर खुलकर बात की. एक्टर ने वहां ये भी बताया कि वो पिछले 25 सालों से काफी बिजी चल रहे हैं. वो अपने परिवार के साथ कहीं डिनर करने भी नहीं गए.
सलमान ने कहा, 'मैंने अपनी जिंदगी का ज्यादातर समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताया है, जिनमें से काफी निकल लिए हैं और बस 4-5 ही हैं जो बहुत पहले से मेरे साथ हैं. पिछले 25-26 साल हो गए हैं, मैं कहीं बाहर डिनर पर नहीं गया हूं. शूटिंग से घर, घर से शूटिंग, घर से एयरपोर्ट, एयरपोर्ट से होटल और होटल से यहां. बस यही है मेरी जिंदगी.'
'और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. या तो ये चाहिए कि आप घूमो फिरो और ये सब ना हो, ये ऐसी चीज है जो मैं नहीं चाहता. आप लोग इतनी इज्जत देते हैं और प्यार देते हैं. उसी के लिए मेहनत करता हूं, बीच-बीच में थोड़ा आत्मसंतुष्ट हो जाता हूं.. लेकिन उसके भी मजे लेता हूं ये सोचकर कि आगे क्या आने वाला है.'
सलमान के प्रोजेक्ट्स

थिएटर्स में 'धुरंधर' का भौकाल लगातार चर्चा में है. पहले हफ्ते में ही फिल्म ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. पर कुछ ही दिन पहले आई '120 बहादुर' बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. 'धुरंधर' में पाकिस्तान को सबक सिखाया जा रहा है. '120 बहादुर' में लड़ाई चीन से थी. पर्दे पर भारत का दुश्मन बदलने से दर्शकों का रिस्पॉन्स क्यों बदल गया?












