
'धुरंधर' में अक्षय खन्ना की दमदार परफॉरमेंस का मिल रहा अक्षय कुमार को क्रेडिट, एक्टर बोले- घमंड नहीं...
AajTak
अक्षय खन्ना 'धुरंधर' के बाद से सोशल मीडिया पर हर तरफ छाए हुए हैं. लोग उनकी फिल्म 'तीस मार खान' के एडिट्स बनाकर अक्षय कुमार को एक्टर की परफॉरमेंस का क्रेडिट दे रहे हैं, जिसपर खुद खिलाड़ी कुमार ने रिएक्ट किया.
More Related News

थिएटर्स में 'धुरंधर' का भौकाल लगातार चर्चा में है. पहले हफ्ते में ही फिल्म ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. पर कुछ ही दिन पहले आई '120 बहादुर' बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. 'धुरंधर' में पाकिस्तान को सबक सिखाया जा रहा है. '120 बहादुर' में लड़ाई चीन से थी. पर्दे पर भारत का दुश्मन बदलने से दर्शकों का रिस्पॉन्स क्यों बदल गया?












