
कपिल शर्मा संग किया बॉलीवुड डेब्यू, इमोशनल हुईं पारुल गुलाटी, निकले खुशी के आंसू
AajTak
कई टीवी सीरियल और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में काम करने के बाद, परुल गुलाटी आज अपने सबसे बड़े मोमेंट का स्वागत कर रही हैं. हिंदी सिनेमा में उनका पहला बड़ा प्रोजेक्ट, वो भी कपिल शर्मा के साथ. 'किस किसको प्यार करूं 2' की रिलीज उनके लिए उस सपने का पूरा होना है, जिसे वह दस सालों से देख रही थीं.
एक्ट्रेस परुल गुलाटी ने कॉमेडियन कपिल शर्मा संग फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' में काम किया है. ये पारुल की पहली हिंदी फिल्म है, जो थिएटर में आज यानी 12 दिसंबर को रिलीज हुई. ऐसे में पारुल ने एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस ने अपने 15 सालों के क्रिएटिव सफर, उसमें आए उतार-चढ़ाव और गहरे पर्सनल एक्सपीरिएंस पर पहली बार खुलकर बात की है.
कई टीवी सीरियल और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में काम करने के बाद, परुल गुलाटी आज अपने सबसे बड़े मोमेंट का स्वागत कर रही हैं. हिंदी सिनेमा में उनका पहला बड़ा प्रोजेक्ट, वो भी कपिल शर्मा के साथ. 'किस किसको प्यार करूं 2' की रिलीज केवल एक नया अध्याय नहीं, बल्कि उस सपने का पूरा होना है, जिसे वह दस सालों से भी ज्यादा वक्त से संजोए हुए थीं.
इमोशनल हुईं पारुल गुलाटी
वीडियो में परुल 'खुशी के आंसू' बहाते हुए अपने सालों के धैर्य, मेहनत, बदलाव और खुद पर अटूट विश्वास को याद कर रही हैं. उन्होंने बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की थी. फिर पंजाबी फिल्मों में हाथ आजमाया, जिसे वे मानती हैं कि वैसा नहीं चला जैसा उन्होंने सोचा था. जब एक्टिंग के मौके कम होने लगे, तो परुल ने दिशा बदली और एक सफल कारोबार खड़ा किया. इसके कारण लोग उन्हें 'मालकिन' के रूप में भी पहचानने लगे.
बिजनेस में सफलता मिलने के बावजूद, परुल बताती हैं कि उनका सबसे गहरा प्यार हमेशा एक्टिंग ही रहा है. वीडियो में वह कहती हैं, 'एक्टिंग मेरे लिए शादी जैसा है और कारोबार मेरा बच्चा है. पहला प्यार हमेशा एक्टिंग ही रहेगी.' उन्होंने अपनी मां को शुक्रिया कहा, जिन्होंने उन्हें हमेशा यही समझाया कि कोशिश करते रहो, जो भाग्य में लिखा है वह एक दिन तुम्हारे पास आ ही जाएगा.
पारुल ने कभी नहीं मानी हार

थिएटर्स में 'धुरंधर' का भौकाल लगातार चर्चा में है. पहले हफ्ते में ही फिल्म ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. पर कुछ ही दिन पहले आई '120 बहादुर' बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. 'धुरंधर' में पाकिस्तान को सबक सिखाया जा रहा है. '120 बहादुर' में लड़ाई चीन से थी. पर्दे पर भारत का दुश्मन बदलने से दर्शकों का रिस्पॉन्स क्यों बदल गया?












