
'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान संग पहली बार काम कर रहीं चित्रांगदा, बोलीं- उन्हें अपने तरीके से...
AajTak
'बैटल ऑफ गलवान' की हीरोइन चित्रांगदा सिंह ने सुपरस्टार सलमान खान संग पहली बार काम करने पर बात की. उन्होंने बताया कि सलमान अपने सीन्स इंप्रोवाइज करके, फिल्म में अपना खुद का टच डालने में विश्वास रखते हैं.
सुपरस्टार सलमान खान जल्द अपूर्व लाखिया की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आने वाले हैं. उनकी इस फिल्म से कई लोगों को उम्मीदें हैं. सलमान पहली बार बड़े पर्दे पर एक रियल लाइफ बेस्ड किरदार प्ले करते नजर आएंगे. इसमें उनके साथ चित्रांगदा सिंह भी हैं, जिन्होंने हाल ही में सुपरस्टार संग काम करने पर बात की.
सलमान संग काम करने पर क्या बोलीं चित्रांगदा सिंह?
एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में चित्रांगदा ने सलमान के साथ फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में काम करने का एक्सपीरियंस साझा किया. ये पहला मौका है जब चित्रांगदा की जोड़ी सलमान संग बनी है. इसमें वो उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया, 'एक एक्टर के तौर पर हम सिर्फ स्क्रिप्ट में लिखी चीजों को ही निभा सकते हैं.'
'लेकिन हमसे हमेशा कुछ ज्यादा करने की उम्मीद की जाती है. सलमान के साथ, इंप्रोवाइजेशन की काफी गुंजाइश रहती है. उन्हें अपने अंदाज में एक्टिंग करना पसंद है, इसलिए सेट पर कई सीन्स अचानक और बिना किसी प्लानिंग के ही फिल्माए गए. उनका इतना बड़ा नाम है, मैं उनके लेवल तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही हूं.'
'बैटल ऑफ गलवान' से किस तरह जुड़ीं चित्रांगदा?
चित्रांगदा ने आगे अपने किरदार पर बात करते हुए कहा, ' */ /*-->*/ एक्शन फिल्मों में इमोशनल एंकर बनना बहुत जरूरी होता है. भले तुम्हारा रोल छोटा सा क्यों ना हो, लेकिन तुम्हें उसमें चमकना चाहिए. अगर तुमने बढ़िया काम कर दिया, चाहे सिर्फ पांच मिनट का रोल हो, लोग तुम्हें याद रखेंगे और यही असल में मायने रखता है.'

थिएटर्स में 'धुरंधर' का भौकाल लगातार चर्चा में है. पहले हफ्ते में ही फिल्म ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. पर कुछ ही दिन पहले आई '120 बहादुर' बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. 'धुरंधर' में पाकिस्तान को सबक सिखाया जा रहा है. '120 बहादुर' में लड़ाई चीन से थी. पर्दे पर भारत का दुश्मन बदलने से दर्शकों का रिस्पॉन्स क्यों बदल गया?












