
22 साल बाद पकड़ा गया SIMI का मोस्ट वांटेड अपराधी, पुलिस ने ऐसे जाल बुन धर दबोचा
AajTak
SIMI संगठन का सदस्य हनीफ शेख 22 साल बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. वह 2001 में पीएस न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (दिल्ली) में दर्ज यूएपीए और राजद्रोह मामले में शामिल था और अपराधी घोषित किया गया था. हनीफ सिमी पत्रिका 'इस्लामिक मूवमेंट' (उर्दू संस्करण) का संपादक भी था.
प्रतिबंधित सिमी SIMI (Students Islamic Movement of India) SIMI संगठन का सदस्य हनीफ शेख 22 साल बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. वह 2001 में पीएस न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (दिल्ली) में दर्ज यूएपीए और राजद्रोह मामले में शामिल था और अपराधी घोषित किया गया था. हनीफ सिमी पत्रिका 'इस्लामिक मूवमेंट' (उर्दू संस्करण) का संपादक भी था, और पिछले 25 सालों के दौरान हनीफ ने कई मुस्लिम युवकों को सिमी से जोड़ने की कोशिश भी की.
4 साल से हनीफ का पीछा कर रही थी टीम 'इस्लामिक मूवमेंट' (उर्दू संस्करण) पत्रिका पर छपा 'हनीफ हुडाई' नाम ही पुलिस के पास एकमात्र सुराग था, पुलिस टीम पिछले 4 साल से हनीफ का पीछा कर रही थी. मो. हनीफ उर्फ हनीफ शेख उर्फ हनीफ हुडाई को पुलिस ने 22 फरवरी को गिरफ्तार किया. हनीफ जलगांव महाराष्ट्र का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के मुताबिक हनीफ के खिलाफ 2001 में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में देशद्रोह और यूएपीए यानी गैरकानूनी गतिवधी के तहत केस दर्ज किया गया था. ये पिछले 22 सालों से अधिक समय से फरार है.
भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था ट्रायल कोर्ट द्वारा वर्ष 2002 में उक्त मामले में हनीफ को भगोड़ा अपराधी भी घोषित किया गया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक हनीफ शेख बेहद कुख्यात और शातिर है. हनीफ सिमी में एक ऐसे शख्स की तरह था जिसका कोई पक्का ठिकाना नहीं था, लेकिन संगठन की जरूरत पर ये हर जगह हाजिर हो जाता था.
इसने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में सिमी संगठन की बैठकों में न सिर्फ भाग लिया बल्कि कई बैठक भी आयोजित किए. दिल्ली, कर्नाटक और केरल कई जगहों पर इसके होने की जनकारी मिली, लेकिन जब भी पुलिस या अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सिमी संगठन पर कार्रवाई की, वह अपने अगले कदम का कोई निशान छोड़े बिना गायब हो जाता था.
स्लीपर सेल की जानकारी जुटाई गई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस दबोचने के लिए स्लीपर सेल की जानकारी जुटाई. पुलिस ने उन जगहों पर खास काम किया जहां सिमी के समर्थकों की मौजूदगी का संदेह था. इस दौरान दिल्ली पुलिस को पता लगा कि आरोपी हनीफ शेख उर्फ हनीफ हुडाई ने अपनी पहचान बदलकर मोहम्मद के रूप में कर ली है. पुलिस को पक्की खबर मिली कि हनीफ महाराष्ट्र के भुसावल में एक उर्दू स्कूल में टीचर है. इसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर 22 फरवरी को हनीफ को गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.









