
2024 लोकसभा चुनाव में कितनी कांग्रेस? इन राज्यों में कांग्रेस से निकली पार्टियां ही मेन प्लेयर
AajTak
लोकसभा चुनाव में कई ऐसी पार्टियां ताल ठोकते नजर आ सकती हैं जिनके नाम में कांग्रेस है. कुछ राज्यों में कांग्रेस से निकली पार्टियां ही मेन प्लेयर हैं. ये पार्टियां और राज्य कौन से हैं?
लोकसभा चुनाव के लिए मैदान सज चुका है और राजनीतिक दल मोहरे सेट करने में जुटे हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी कांग्रेस की अगुवाई वाला इंडिया ब्लॉक चुनावी रणभूमि में उतरने के लिए कमर कस चुके हैं. हिंदी बेल्ट के मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में इन दोनों दलों का सीधा मुकाबला है तो वहीं यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल से लेकर महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश तक, कई राज्य ऐसे भी हैं जहां क्षेत्रीय पार्टियां मुख्य मुकाबले में हैं.
क्षेत्रीय दलों के मुकाबले वाले राज्यों की बात करें तो कई पार्टियां कांग्रेस से ही निकली हैं. कौन-कौन से राज्यों में कांग्रेस से निकली पार्टियां मेन प्लेयर हैं? महाराष्ट्र से लेकर आंध्र प्रदेश और नगालैंड से लेकर पुडुचेरी तक के नाम इस लिस्ट में हैं. आइए, नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ राज्यों और कुछ पार्टियों पर.
महाराष्ट्र में एनसीपी
लोकसभा सीटों के लिहाज से महाराष्ट्र, यूपी के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं और दो पार्टियां ऐसी हैं जिनके एक-एक धड़े बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों की अगुवाई वाले गठबंधन में शामिल हैं. इन्हीं दो में से एक पार्टी है राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानि एनसीपी. एनसीपी (शरद पवार) का कांग्रेस से गठबंधन है तो वहीं एनसीपी सत्ताधारी गठबंधन में है जिसकी अगुवाई अजित पवार कर रहे हैं. शरद पवार और पीए संगमा ने 1999 में कांग्रेस से किनारा कर एनसीपी बनाई थी. अविभाजित एनसीपी को 2019 के चुनाव में चार सीटों पर जीत मिली थी. एनसीपी, बीजेपी और शिवसेना के बाद सूबे में सीटों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.
पश्चिम बंगाल में टीएमसी
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) भी कांग्रेस से ही निकली है. ममता बनर्जी ने 1998 में कांग्रेस छोड़कर टीएमसी का गठन किया था. 2011 से ही सूबे की सत्ता पर काबिज टीएमसी को पिछले चुनाव में 22 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी 18 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर रही थी जबकि कांग्रेस दो सीटें जीती थी. सूबे में लोकसभा की 42 सीटें हैं. ममता बनर्जी पटना में हुई पहली बैठक से दिल्ली में हुई अंतिम बैठक तक विपक्षी इंडिया ब्लॉक के मंच पर नजर आईं लेकिन चुनाव से ऐन पहले अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों से अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










