
2022 में बड़े पर्दे पर छाने को तैयार Pooja Hedge, रिलीज होंगी 4 बड़ी फिल्में
AajTak
आने वाले समय में एक्ट्रेस की चार बड़ी फिल्में रिलीज होंगी. इस साल पूजा कुछ अलग और दिलचस्प किरदार फिल्मों में निभाती दिखाई देंगी. आने वाली फिल्मों में 'राधे श्याम', 'सर्कस', 'आचार्य' और 'बीस्ट' शामिल हैं. फिल्म 'राधे श्याम' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
एक्ट्रेस पूजा हेगड़े साल 2022 में बड़ी बजट की फिल्मों से चारों तरफ अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं. आने वाले समय में एक्ट्रेस की चार बड़ी फिल्में रिलीज होंगी. इस साल पूजा कुछ अलग और दिलचस्प किरदार फिल्मों में निभाती दिखाई देंगी. आने वाली फिल्मों में 'राधे श्याम', 'सर्कस', 'आचार्य' और 'बीस्ट' शामिल हैं. फिल्म 'राधे श्याम' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में पूजा एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो अपनी किस्मत के खिलाफ खड़ी हो जाती हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












