'20 साल में जो बना वो सब खत्म', भावुक होकर बोले काबुल से भारत आए अफगान सिख सांसद
AajTak
एयरफोर्स का ग्लोबमास्टर प्लेन रविवार सुबह गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ. इसमें काबुल से कुल 168 लोग आए थे. इनमें 107 भारतीय थे.
20 साल में जो कुछ अफगानिस्तान में बना, वह सब अब खत्म है...अफगान से लौटे सिख सांसद ने जब यह बात कही, तो उनके खुद आंसू निकल गए. नरेंद्र सिंह खालसा अफगानिस्तान के सांसद हैं और अब तालिबान के कब्जे के बाद भारत लौटे हैं. वह उन 168 यात्रियों में शामिल थे जिनको लेकर एयरफोर्स का ग्लोबमास्टर विमान काबुल से गाजियाबाद के हिंडन लेकर आया. #WATCH | Afghanistan's MP Narender Singh Khalsa breaks down as he reaches India from Kabul. "I feel like crying...Everything that was built in the last 20 years is now finished. It's zero now," he says. pic.twitter.com/R4Cti5MCMvMore Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.