
19 साल बाद खुला मां का कड़वा राज, बेटे के आगे गिड़गिड़ाई लेकिन एक दिन मेें बिखर गया परिवार
AajTak
19 साल के शख्स ने खुलासा किया कि कैसे एक £80 (8,427 रुपये) की डीएनए किट ने उसके परिवार में बवाल खड़ा कर दिया है. इस किट से ऐसे सच सामने आए कि उसका परिवार पूरी तरह टूट गया.
कई बार परिवारों में ऐसे राज छुपे होते हैं कि जिनके सामने आने से सब कुछ तहस- नहस हो जाता है. तो कई बार इन चीजों के खुलासे पर लोगों लगता है कि काश ये सच कभी सामने ही न आया होता. इसी तरह एक 19 साल के शख्स ने खुलासा किया कि कैसे एक £80 (8,427 रुपये) की डीएनए किट ने उसके परिवार में बवाल खड़ा कर दिया है. उसने बताया कि उसने हाल में मजे के लिए अपने पिता और खुद के लिए एक डीएनए किट खरीदी. लेकिन उसे बिलकुल अंदाजा नहीं था कि इससे उसकी दुनिया उलट- पुलट हो जाएगी.
मालूम हुआ मां का कड़वा सच
दरअसल, शख्स को इस किट के जरिए अपनी ही मां का कड़वा सच मालूम हुआ. रेडिट पर, उसने लिखा 'हमें कुछ दिन पहले हमारे डीएनए रिजल्ट मिले और मैं अपने मैचों की जांच करने के लिए डीएनए रिलेटिव सेक्शन में गया.
उसने कहा 'सबसे पहले इसमें मुझे मेरे पिता को मेरे साथ केवल 29.2% डीएनए शेयर वाला बताया गया और उनके सौतेले भाई होने की भविष्यवाणी की गई है, जो असंभव है. इससे मुझे कोई मतलब नहीं था क्योंकि हमने एक पैटरनल हापलोग्रुप भी साझा किया था और हम बस ऐसे ही एक जैसे दिखते हैं इसलिए वह निश्चित रूप से मेरे पिता थे.' बाद में उसको पता चला कि वह अपने चचेरी बहन के साथ 24.6% डीएनए साझा करता है, यह भी भविष्यवाणी करता है कि वह उसकी सौतेली बहन होगी, क्योंकि चचेरे भाई-बहनों में आमतौर पर लगभग 12% ही एक सा डीएनए होता है.
'मेरे चाचा डेविड मेरे पिता हैं?' उन्होंने आगे कहा- मैं किसी जेनेटिक रिलेशनशिप के बारे में नहीं सोच सकता था जो यह समझा सके कि क्या सही है. लेकिन सारे बिंदू जोड़ने पर समझ आ रहा था कि मेरे चाचा डेविड मेरे पिता हैं. मैं सीधे अपनी मां के पास गया और मैंने उनसे जवाब मांगा कि क्या आपने अंकल डेविड के साथ मिलकर अपने पति को धोखा दिया था? उसने कहा- मेरी बात से मां के चेहरे का रंग उड़ गया. वह स्तब्ध दिखी और फिर बुदबुदाई 'यह कैसा सवाल है? बिल्कुल नहीं'. इसके बाद मैंने उन्हें डीएनए टेस्ट के बारे में सब बताया तो वह फूटकर रो पड़ी. मेरी मां रोते हुए जमीन पर गिर पड़ी और मुझसे रिक्वेस्ट करने लगी कि मैं पिताजी को कुछ न बताऊं. उसने आगे बताया कि मां के सच कबूलने के बाद मैंने अपनी चचेरी बहन (सौतेली बहन) को फोन करके सब कुछ बता दिया.
'काश कि मैंने डीएनए किट खरीदा ही नहीं होता'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










