
15 दिन पहले राजू श्रीवास्तव से मिले थे शेखर सुमन, सेहत का ध्यान रखने की दी थी सलाह
AajTak
राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार हो रहा है. वे अभी भी वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टर्स का कहना है राजू को पूरी तरह होश आने में और समय लग सकता है. राजू की सेहत पर शेखर सुमन ने रिएक्ट किया है. 15 दिन पहले दोनों मिले थे. तब शेखर ने राजू को अपना ध्यान रखने की सलाह दी थी.
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले 1 हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं. राजू को जिम में वर्कआउट करते हुए कार्डियक अरेस्ट आया था. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया. राजू के जल्द सेहतमंद होने की फैंस दुआएं कर रहे हैं. राजू की सेहत में हल्का सुधार आ रहा है. वो ट्रीटमेंट को रिएक्ट कर रहे हैं. लेकिन पूरी तरह होश नहीं आया है. राजू श्रीवास्तव की सेहत पर अब उनके दोस्त शेखर सुमन ने रिएक्ट किया है.
शेखर ने दिया राजू का हेल्थ अपडेट
शेखर सुमन ने बताया वे दोनों दो हफ्ते पहले शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन के सेट पर मिले थे. शेखर सुमन ने कहा- राजू की हालत अभी स्थिर है. तीन दिन पहले उन्होंने अपनी उंगली हिलाई थी. राजू की सेहत में सुधार दिख रहा है. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि राजू जल्दी रिकवर करें और उनकी सेहत में ज्यादा सुधार आए. 15 दिन पहले राजू इंडियाज लाफ्टर चैलेंज के सेट पर पहुंचे थे. वैनिटी वैन में हमारी लंबी बातचीत हुई थी.
शेखर सुमन ने राजू को दी थी सलाह
''मैंने नोटिस किया था वो थोड़े कमजोर नजर आ रहे थे. मैंने उन्हें सलाह दी थी चीजों को थोड़ा धीरे लो और जिंदगी में ज्यादा चीजों को नहीं बढाओ. वो ठीक थे. लेकिन मैंने उन्हें कहा था कि अपनी सेहत का ध्यान रखो. राजू ने जवाब में कहा था उन्हें कोई बीमारी नहीं है. सब ठीक है. इसके 15 दिन बाद हमें शॉकिंग खबर मिली कि राजू श्रीवास्तव अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. मैं राजू को पिछले 25 सालों से जानता हूं. हमने साथ में फिक्शन शो रिपोर्टर में काम किया था. वो शानदार इंसान हैं. मुझे लगता है पूरा देश राजू के लिए दुआ कर रहा है.''
राजू को क्या हुआ?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












