
11 बांग्लादेशी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार, अवैध रूप से भारत में घुसकर, मुंबई-चेन्नई जाने की थी योजना
AajTak
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहे 11 बांग्लादेशी नागरिकों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी त्रिपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार होकर मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जाना चाहते थे. पुलिस ने जब इनसे वैध यात्रा दस्तावेज दिखाने को कहा तो इनके पास कोई पेपर नहीं था. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में पुलिस ने ग्यारह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि अगरतला रेलवे स्टेशन से बिना किसी वैध यात्रा दस्तावेज के देश में प्रवेश करने पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर पुलिस को इनपुट मिला था कि कुछ लोग सिपाहीजला जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर अगरतला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ेंगे. इसके बाद रेलवे पुलिस ने शनिवार शाम को उनकी तलाश शुरू कर दी.
प्रभारी अधिकारी (ओसी) तापस दास ने बताया, 'हमने अगरतला रेलवे स्टेशन से 11 लोगों - पांच महिलाओं और छह पुरुषों को हिरासत में लिया और उन्हें पूछताछ के लिए अगरतला जीआरपी पुलिस स्टेशन ले गए.'
दास ने कहा कि पूछताछ के दौरान बांग्लादेशी नागरिक भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए कोई वैध यात्रा दस्तावेज पेश नहीं कर सके. उन्होंने कहा, '11 बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारतीय धरती पर प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उन्हें आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग करते हुए अदालत में पेश किया जाएगा.'
उन्होंने कहा, शुरुआती जांच से पता चला है कि 11 बांग्लादेशी नागरिक कमाने के लिए चेन्नई, मुंबई और कोलकाता जाने की योजना बना रहे थे. अधिकारी ने कहा, 'हम मानव तस्करी के प्रयासों की संभावना से इनकार नहीं कर सकते और जांच शुरू कर दी गई है.' इससे पहले 27 जून को अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में अगरतला रेलवे स्टेशन से दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










