
'100 दिन का एजेंडा तैयार किया था, सिर्फ 56 दिन ही मिले', क्यों बोले सीएम सैनी
AajTak
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचायत आजतक हरियाणा 2024 के बीजेपी को नायाब तोहफा सेशन मेें कहा है कि हमने सौ दिन का एजेंडा तैयार किया था लेकिन हमें सिर्फ 56 दिन ही मिले.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचायत आजतक हरियाणा 2024 के मंच पर थे. उन्होंने किसान से लेकर पहलवान तक, हर सवाल के जवाब दिए. 'बीजेपी को नायाब तोहफा' सेशन के दौरान राहुल कंवल ने विनेश फोगाट के एक हालिया बयान का जिक्र करते हुए यह सवाल किया कि उनको मेडल विजेता की तरह सम्मान देने का ऐलान तो हुआ लेकिन अब तक कुछ भी मिला नहीं. इस सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि हमने डेट भी फिक्स कर दी थी लेकिन आचार संहिता लग गई.
उन्होंने कहा कि हमने सौ दिन का एजेंडा बनाया था लेकिन हमें मिले सिर्फ 56 दिन ही. हमारी सरकार ने इन 56 दिनों मेें 125 ऐतिहासिक फैसले लिए. चुनाव से पहले बैटिंग के लिए नेतृत्व से और समय क्यों नहीं मांगा? इस सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि चुनाव आयोग ने पूछा कि आपकी तैयारी है, हमने हां कह दिया. उन्होंने कहा कि हमारी 10 साल की सरकार ने बहुत काम किए हैं, मनोहर लाल जी ऐतिहासिक काम करके गए हैं. ये पार्टी का निर्णय है और कार्यकर्ता के नाते हमारा काम पार्टी का निर्णय आगे बढ़ाना है.
किसानों के विरोध को लेकर सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि कौन लोग विरोध कर रहे हैं, हमारे ध्यान में है. हमने अभी हाल में ये निर्णय लिया कि हम 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदेंगे. आचार संहिता के पहले लागू क्यों नहीं कर दिया? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हम उससे पहले 14 फसलें खरीद रहे थे. सीएम ने भावांतर से लेकर तमाम योजनाएं गिनाईं और कहा कि किसान संगठनों ने भी इसकी तारीफ की और कहा कि कांग्रेस को इससे सीख लेकर अपनी सरकार वाले राज्यों में भी इसी तरह खरीद करनी चाहिए.
उन्होंने कहा केजरीवाल इधर-उधर की बातें करते घूमते रहते हैं. उन्हें भी पंजाब में इसे लागू करना चाहिए. किसान संगठन तारीफ कर रहे हैं कि अच्छा किया है. जब इतना ही अच्छा किया है तो किसान विरोध क्यों कर रहे हैं, इस सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि कुछ कांग्रेसी झंडा लेकर खड़े हो जाते हैं. किसानों का चोला पहनकर कांग्रेसी खड़े हो जा रहे हैं. किसान संगठनों ने तो फोन करके भी विरोध नहीं करने के लिए कहा है किसानों से. उन्होंने युवाओं से जुड़े सवाल पर भी कांग्रेस को घेरा.
कांग्रेस ने भर्ती रोको गैंग खड़ा किया, ये युवा विरोधी
सीएम सैनी ने कहा कि हमने जो भर्तियां की हैं, इन्होंने (कांग्रेस ने) भर्ती रोको गैंग खड़ा किया है. ये कौन लोग हैं. ये युवा विरोधी हैं. जयराम रमेश आपत्ति जता रहे हैं कि ये भर्ती कर रहे हैं. उन्होंने राव इंद्रजीत और अनिल विज के सीएम बनने की महत्वाकांक्षा पर कहा कि इच्छा जाहिर किए हैं. इच्छा कोई भी जाहिर कर सकता है. ये दोनों हमारे नेता हैं. सीएम सैनी ने कहा कि कौन सीएम बनेगा, ये हमारा पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है.

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.








