
'100 दिन का एजेंडा तैयार किया था, सिर्फ 56 दिन ही मिले', क्यों बोले सीएम सैनी
AajTak
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचायत आजतक हरियाणा 2024 के बीजेपी को नायाब तोहफा सेशन मेें कहा है कि हमने सौ दिन का एजेंडा तैयार किया था लेकिन हमें सिर्फ 56 दिन ही मिले.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचायत आजतक हरियाणा 2024 के मंच पर थे. उन्होंने किसान से लेकर पहलवान तक, हर सवाल के जवाब दिए. 'बीजेपी को नायाब तोहफा' सेशन के दौरान राहुल कंवल ने विनेश फोगाट के एक हालिया बयान का जिक्र करते हुए यह सवाल किया कि उनको मेडल विजेता की तरह सम्मान देने का ऐलान तो हुआ लेकिन अब तक कुछ भी मिला नहीं. इस सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि हमने डेट भी फिक्स कर दी थी लेकिन आचार संहिता लग गई.
उन्होंने कहा कि हमने सौ दिन का एजेंडा बनाया था लेकिन हमें मिले सिर्फ 56 दिन ही. हमारी सरकार ने इन 56 दिनों मेें 125 ऐतिहासिक फैसले लिए. चुनाव से पहले बैटिंग के लिए नेतृत्व से और समय क्यों नहीं मांगा? इस सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि चुनाव आयोग ने पूछा कि आपकी तैयारी है, हमने हां कह दिया. उन्होंने कहा कि हमारी 10 साल की सरकार ने बहुत काम किए हैं, मनोहर लाल जी ऐतिहासिक काम करके गए हैं. ये पार्टी का निर्णय है और कार्यकर्ता के नाते हमारा काम पार्टी का निर्णय आगे बढ़ाना है.
किसानों के विरोध को लेकर सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि कौन लोग विरोध कर रहे हैं, हमारे ध्यान में है. हमने अभी हाल में ये निर्णय लिया कि हम 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदेंगे. आचार संहिता के पहले लागू क्यों नहीं कर दिया? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हम उससे पहले 14 फसलें खरीद रहे थे. सीएम ने भावांतर से लेकर तमाम योजनाएं गिनाईं और कहा कि किसान संगठनों ने भी इसकी तारीफ की और कहा कि कांग्रेस को इससे सीख लेकर अपनी सरकार वाले राज्यों में भी इसी तरह खरीद करनी चाहिए.
उन्होंने कहा केजरीवाल इधर-उधर की बातें करते घूमते रहते हैं. उन्हें भी पंजाब में इसे लागू करना चाहिए. किसान संगठन तारीफ कर रहे हैं कि अच्छा किया है. जब इतना ही अच्छा किया है तो किसान विरोध क्यों कर रहे हैं, इस सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि कुछ कांग्रेसी झंडा लेकर खड़े हो जाते हैं. किसानों का चोला पहनकर कांग्रेसी खड़े हो जा रहे हैं. किसान संगठनों ने तो फोन करके भी विरोध नहीं करने के लिए कहा है किसानों से. उन्होंने युवाओं से जुड़े सवाल पर भी कांग्रेस को घेरा.
कांग्रेस ने भर्ती रोको गैंग खड़ा किया, ये युवा विरोधी
सीएम सैनी ने कहा कि हमने जो भर्तियां की हैं, इन्होंने (कांग्रेस ने) भर्ती रोको गैंग खड़ा किया है. ये कौन लोग हैं. ये युवा विरोधी हैं. जयराम रमेश आपत्ति जता रहे हैं कि ये भर्ती कर रहे हैं. उन्होंने राव इंद्रजीत और अनिल विज के सीएम बनने की महत्वाकांक्षा पर कहा कि इच्छा जाहिर किए हैं. इच्छा कोई भी जाहिर कर सकता है. ये दोनों हमारे नेता हैं. सीएम सैनी ने कहा कि कौन सीएम बनेगा, ये हमारा पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.









