
1 महीने से बंद आलिया भट्ट की मां का फोन, टेलीसर्विस ने बिल भरने को किया मजबूर
AajTak
सोनी राजदान ने ट्वीट कर टाटा टेलीसर्विस से होने वाली परेशानी को शेयर किया. सोनी ने कई स्क्रीनशॉट किए, जिसके जरिए उन्होंने बताया कि कैसे कंपनी एक खराब फोन के लिए उन्हें बिल चुकाने पर मजबूर कर रही है.
टाटा कनेक्शन से आम आदमी ही नहीं सेलेब्स भी परेशान होते हैं. आपको क्या लगा कि सिर्फ हम और आप ही इनकी सर्विस से परेशान होकर चक्कर लगाते हैं? जी नहीं, सेलेब्स भी आपकी हमारी तरह इनके काम के तरीकों से परेशान होते हैं. हाल ही में आलिया की मम्मी सोनी राजदान ने टाटा टेलीसर्विस से परेशान होकर ट्वीट कर बताया कि उनकी सर्विस कितनी इनएफिशिएंट है. सोनी ने बताया कि वो लंबे समय से टाटा में कम्प्लेंट कर रही हैं.
सोनी को हुई टाटा से परेशानी सोनी राजदान ने टाटा टेलीसर्विसिस को टैग कर ट्वीट किया. सोनी ने लिखा - 'टाटा की लैंडलाइन सर्विस गटर में चली गई है.' उन्होंने टाटा सेवा के कारण होने वाली प्रॉब्लम के बारे में ट्वीट किया, "फ़ोन 1 से 24 मई तक काम नहीं कर रहा था. कोई भी आपका फोन नहीं उठाता है, शिकायत करना ही मुश्किल है. हमने आखिरकार 10 मई को मेल किया. इसके बावजूद आपने मुझसे चार्ज लिया है पूरे एक महीने के लिए, मुझे इस प्रॉब्लम से निजात चाहिए!"
@TataTeleBiz your landline service has gone down the drain. Phone was not working 1st to 24th May. No one picks up your help line so impossible to complain. We finally mailed on 10th May. Despite that you’ve charged me for a full month. I want out !
सोनी राजदान ने एक और ट्वीट किया जिसमें, सोनी ने अपनी सदस्यता समाप्त करने के लिए कंपनी से किए गए अनुरोधों का सबूत दिया. उन्होंने ई-मेल के स्क्रीनशॉट साझा किए जो कंपनी ने उसे यह बताते हुए भेजे थे कि उनका बकाया भुगतान है. सोनी ने ईमेल का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया जो उन्होंने और उनकी टीम ने टाटा टेली को भेजा था, जिसमें उनसे लैंडलाइन कनेक्शन रद्द करने का अनुरोध किया गया था, क्योंकि टेलीफोन के काम नहीं करने के बावजूद उन्हें इसके लिए भुगतान करने के लिए मजबूर किया जा रहा था. सोनी ने एक मेल के अंत में कहा, "सॉरी, लेकिन मैं इस बुरे बर्ताव के बाद आपकी कोई सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकती हूं"
कहां गायब है अमिताभ बच्चन-ऋषि कपूर की एक्ट्रेसेस? देखकर पहचान नहीं पाएंगे