
होटल के 1 कमरे में 2 महिलाओं ने बिताई रात और हो गया प्यार, की शादी
AajTak
दो महिलाओं ने अपनी खूबसूरत लव स्टोरी के बारे में एक इंटरव्यू में बताया है. दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में हुई थी. तब दोनों एक ही कंपनी में काम करती थीं. दोनों ने एक-दूसरे के लिए फील करना शुरू कर दिया. लेकिन एक होटल में रात बिताने के बाद दोनों की जिंदगी बदल गई.
एक कंपनी की ओर से 2 महिला स्टाफ को एक ट्रिप पर भेजा गया. ट्रिप के दौरान उन्हें होटल में अपना कमरा शेयर करना था. एक कमरे में वक्त गुजारने के दौरान दोनों को एक-दूजे से प्यार हो गया. फिर क्या था, उनके बीच प्यार का इजहार भी हुआ और हाल ही में दोनों महिलाओं ने शादी भी कर ली. अब कपल ने अपनी खूबसूरत लव स्टोरी शेयर की है.
सोलस्ट्रैंड में कपल का प्यार परवान चढ़ना शुरू हुआ था. यह नॉर्वे की सबसे खूबसूरत होटल्स में से एक है. हर साल, इडा स्कीबेनेस की कंपनी सोलस्ट्रैंड से कुछ दिनों के लिए रिमोर्ट वर्किंग करती है.
साल 2014 में पहली बार कंपनी ने इडा को रिमोर्ट वर्किंग के लिए भेजा था. खास बात यह है कि उनके साथ हन्ना आरडल भी सोलस्ट्रैंड जा रही थीं. हन्ना, इडा की टीममेट थीं.
इडा के कंपनी ज्वॉइन करने के कुछ ही समय के बाद दोनों की दोस्ती हो गई. तब इडा शादीशुदा थीं और रिलेशनशिप को लेकर फोकस्ड थीं. वहीं, हन्ना सिंगल पैरेंट थीं. उनकी बेटी पढ़ाई के लिए अमेरिका शिफ्ट होने वाली थीं. लेकिन बीतते समय के साथ हालात बदलने लगे. इडा का तलाक हो गया. हन्ना बेटी के जाने के बाद अकेले रहने लगीं और ऑफिस के दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताने लगीं. हन्ना और इडा करीब आने लगे.
हन्ना और इडा एक ही प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. वह घंटों प्रोजेक्ट पर काम करते रहते थे और फिर साथ में डिनर और ड्रिंक करने लगे. उस वक्त को याद करते हुए इडा और हन्ना ने कहा कि ‘बिना महसूस किए हम डेटिंग कर रहे थे’. लेकिन तब तक इडा को नहीं लगता था कि हन्ना रिलेशनशिप के लिए तैयार है.
ऐसे में इडा ने सोचा कि सोलस्ट्रैंड ट्रिप के दौरान सबकुछ क्लियर कर लेंगी. वह भी तब जब संयोग से इडा और हन्ना एक ही रूम में रहने वाले थे.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











