
हॉरर फिल्म में एक्टिंग के लिए डॉग बना 'बेस्ट एक्टर', 3 साल में हुई शूट, क्रिटिक्स बता रहे 'साल की बेस्ट फिल्मों में से एक'
AajTak
'गुड बॉय' के डायरेक्टर की ये पहली फिल्म है और इसे ऐसी रेटिंग मिल रही है कि दुनिया भर के फिल्म लवर्स इसकी रिलीज के लिए टकटकी लगाकर बैठ गए हैं. 'गुड बॉय' का ट्रेलर हाल ही में आया है और इस फिल्म की कहानी बहुत अनोखी है.
भारत में जहां कुत्तों के हितों को लेकर मीडिया से सोशल मीडिया तक जंग छिड़ी हुई है, वहीं हॉलीवुड फिल्म 'गुड बॉय' एक ऐसी कहानी और हीरो लेकर आ रही है जो डॉग लवर्स का दिल जीत लेगा. इस फिल्म का हीरो एक पालतू डॉग है जिसकी कहानी फिल्म क्रिटिक्स का दिल जीत रही है. फिल्म में हीरो का रोल कर रहे डॉग ने ऐसी एक्टिंग की है जिसकी तारीफ करते क्रिटिक्स थक नहीं रहे.
एक जानेमाने फिल्म फेस्टिवल में तो दमदार एक्टिंग के लिए इस डॉग को एक स्पेशल अवॉर्ड भी मिल चुका है. 'गुड बॉय' के डायरेक्टर की ये पहली फिल्म है और इसे ऐसी रेटिंग मिल रही है कि दुनिया भर के फिल्म लवर्स इसकी रिलीज के लिए टकटकी लगाकर बैठ गए हैं. 'गुड बॉय' का ट्रेलर हाल ही में आया है और इस फिल्म की कहानी बहुत अनोखी है.
क्या है 'गुड बॉय' की कहानी? 'गुड बॉय' एक डॉग, इंडी, की कहानी है. उसके मालिक का नाम टॉड है. अपने घर में एक मौत के बाद टॉड, अपने दादा के फार्महाउस में शिफ्ट हो जाता है जो एक दूरदराज इलाके में है. इस घर के बारे में अफवाह है कि यहां प्रेत-आत्माएं रहती हैं लेकिन टॉड ये चेतावनी इग्नोर कर देता है.
हालांकि, इंडी को ये भूतिया शक्तियां दिखने लगती हैं. इंसान इन्हें नहीं देख पाते लेकिन इंडी देख पा रहा है, मगर वो डॉग होने के नाते किसी को बता नहीं पा रहा. इंडी खुद इन शक्तियों को समझने और इनसे लड़ने की जिम्मेदारी उठाता है. 'गुड बॉय' के ट्रेलर से ही आपको समझ आ जाएगा कि इसकी कहानी का असर कितना तगड़ा है.
क्यों अनोखी है 'गुड बॉय'? इस हॉरर फिल्म की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसका हीरो एक डॉग है और पूरी फिल्म उसी के पॉइंट ऑफ व्यू से दिखाई गई है. मतलब, जब हीरो एक इंसान होता है तो कैमरा आपको उसकी आंखों के लेवल से सीन दिखाता है. लेकिन 'गुड बॉय' इंडी के पॉइंट ऑफ व्यू से दिखाई गई है. यानी कैमरे पर आपको दुनिया वैसी दिख रही है, जैसी एक कुत्ते को नजर आती है.
फिल्म में हीरो का किरदार निभाने वाला रिट्रीवर डॉग, डायरेक्टर बेन लियोनबर्ग का अपना फैमिली डॉग है. इंडी, उसका रियल नाम है. फिल्म के एक बड़े हिस्से में, इस डॉग के मालिक का रोल बेन ने खुद किया है.. उन्होंने एक इंटरव्यू में वैरायटी को बताया कि फिल्म बनाने का सारा संघर्ष ही एक ऐसा हीरो खड़ा करना है जिससे दर्शक सहानुभूति महसूस कर सकें. और जब फिल्म एक डॉग से शुरू होती है, तो जनता उसके साथ हो जाती है. उसके सामने कोई भी परेशानी आए, दर्शक चाहते हैं कि वो जीते. वो चाहते थे कि फिल्म के हॉरर का पूरा नैरेटिव गणित, दर्शक अपने दिमाग में जोड़ें. कैसे बनी 'गुड बॉय'? बेन ने एक शॉर्ट फिल्म कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था. अपनी फिल्म में उन्होंने डॉग की नजर से हॉरर स्टोरी कहने को बतौर एक कॉन्सेप्ट पेश किया था. उनका इरादा अपनी शॉर्ट फिल्म को फीचर फिल्म में बदलने का बिल्कुल नहीं था. लेकिन बेन की फिल्म ने इस कॉम्पिटीशन का टॉप प्राइज जीत लिया और इसके साथ उन्हें बहुत बड़ी राशि भी ईनाम में मिली. इस कॉम्पिटीशन में इंडी को 'बेस्ट एक्टर' का नॉमिनेशन भी मिल गया. लोग उनकी फिल्म देखकर इतना पॉजिटिव और गंभीर रिस्पॉन्स दे रहे थे कि उन्होंने इसे फीचर फिल्म में बदलने का मूड बना लिया, जिसके नतीजा लगभग डेढ़ घंटे लंबी 'गुड बॉय' है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












