
हिमाचल कांग्रेस चीफ प्रतिभा सिंह ने की PM मोदी की तारीफ, बोलीं- 'चाहती हूं हमारा धर्म आगे बढ़े'
AajTak
प्रतिभा सिंह ने कहा कि उनके दिवंगत पति और हिमाचल प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देवी-देवताओं में गहरी आस्था थी और उन्होंने राज्य में कई मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया. उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह पहले ही कह चुके हैं कि वह अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे.
कांग्रेस आलाकमान द्वारा अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने के फैसले के कुछ दिनों बाद, पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई की प्रमुख प्रतिभा सिंह ने मंदिर निर्माण की पहल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सामने आए एक वीडियो में प्रतिभा सिंह कहते हुए सुनाई दे रही हैं, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राम मंदिर निर्माण की पहल वाकई सराहनीय है'.
उन्होंने यह भी कहा कि उनके दिवंगत पति और हिमाचल प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देवी-देवताओं में गहरी आस्था थी और उन्होंने राज्य में कई मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया. बाद में, एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि उन्हें और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह को एक संयुक्त निमंत्रण मिला है और उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में अभिषेक समारोह में भाग लेने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है.
'हिमाचल की 98% आबादी हिंदू, हमारी भगवान राम में आस्था'
वीडियो में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कुल आबादी में 98 फीसदी हिंदू हैं और उन्होंने कहा, 'हम सभी की भगवान राम में आस्था है और हम चाहते हैं कि हमारा धर्म आगे बढ़े'. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने 10 जनवरी को राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को 'सम्मानपूर्वक अस्वीकार' कर दिया था. साथ ही पार्टी ने भाजपा पर चुनावी लाभ के लिए इसे 'राजनीतिक समारोह' बनाने का आरोप लगाया और कहा कि धर्म एक 'व्यक्तिगत मामला' है.
अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे विक्रमादित्य सिंह
कांग्रेस के इस फैसले पर भाजपा ने कहा कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी ने निमंत्रण अस्वीकार करके कुछ भी नया नहीं किया है, क्योंकि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल हिंदुओं और सनातन धर्म का 'अपमान' कर रहे हैं. बीजेपी ने दावा किया कि कांग्रेस को अपने फैसले के लिए भारत के लोगों से 'बहिष्कार' का सामना करना पड़ेगा. गत 8 जनवरी को प्रतिभा सिंह के बेटे और हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपना रुख साफ करते हुए कहा था कि वह अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










