
हिना खान से लेकर श्वेता तिवारी तक, एक्ट्रेसेज जो ऑनस्क्रीन बनीं दुश्मन पर रियल लाइफ में हैं पक्की दोस्त
AajTak
टीवी सीरियल्स में कई एक्ट्रेसेस हैं जो निगेटिव किरदार के चलते मशहूर हुईं. ऑनस्क्रीन दूसरी एक्ट्रेसेस की दुश्मन नजर आईं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये एक्ट्रेसेस रियल लाइफ में एक-दूसरे के साथ गहरी दोस्ती रखती हैं? इसमें कई नाम शामिल हैं, जैसे हिना खान-एरिका फर्नांडिस, उर्वशी ढोलकिया-श्वेता तिवारी, रुपाली गांगूली-मदलसा शर्मा आदि.
टीवी सीरियल्स में कई एक्ट्रेसेज हैं जो निगेटिव किरदार के चलते मशहूर हुईं. ऑनस्क्रीन वह दूसरी एक्ट्रेसेज की दुश्मन नजर आईं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये एक्ट्रेसेज रियल लाइफ में एक-दूसरे के साथ गहरी दोस्ती रखती हैं? इसमें कई नाम शामिल हैं, जैसे हिना खान-एरिका फर्नांडिस, उर्वशी ढोलकिया-श्वेता तिवारी, रुपाली गांगूली-मदलसा शर्मा आदि. इन एक्ट्रेसेज की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री देखकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे और सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ये एक्ट्रेस ऑनस्क्रीन शो में लड़ाई कैसे करती होंगी? सीरियल 'अनुपमां' में रुपाली गांगूली 'अनुपमा' का किरदार निभा रही हैं तो मदलसा शर्मा 'काव्या' का. दोनों ऑनस्क्रीन एक-दूसरे की दुश्मन और ट्राएंगल शादी में फंसी नजर आती हैं, लेकिन कैमरे के पीछे दोनों की काफी अच्छी दोस्ती है. सेट पर एक-दूसरे संग मस्ती करते हुए के इनके किस्से कई बार सामने आए हैं.More Related News

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












