
'हिंदुस्तान जिंदाबाद है...', सनी देओल की फिल्म के वो डायलॉग, जिनमें भरी है देशभक्ति
AajTak
सनी देओल और तब्बू स्टारर ये फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का तुम दूध मांगोगे, हम खीर देंगे तुम कश्मीर मांगोगे, हम चीर देंगे डायलॉग काफी फेमस हुआ था. मौका कोई भी हो, लेकिन जब-जब सनी देओल के ये डायलॉग जुबान पर आते हैं, दिल में देश के प्रति प्यारा दोगुना हो जाता है.
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 को लेकर हर ओर बज बना हुआ है. फिल्म स्वंत्रतता दिवस से ठीक चार दिन पहले 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. सनी इंडस्ट्री के वो एक्टर हैं, जो ज्यादातर देशभक्ति से प्रेरित फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. इसलिए 15 अगस्त के मौके पर उनकी फिल्म देखना और जुबान पर उनके डायलॉग होना लाजमी है. आइए स्वतंत्रता दिवस से पहले एक्टर के देश भक्ति से प्रेरित कुछ दमदार डायलॉग्स पर नजर डालते हैं.
-मां तुझे सलाम सनी देओल और तब्बू स्टारर ये फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का 'तुम दूध मांगोगे, हम खीर देंगे तुम कश्मीर मांगोगे, हम चीर देंगे' डायलॉग काफी फेमस हुआ था. आज जब भी देश भक्ति की बात होती है, तब जुबान पर सबसे पहला डायलॉग यही होता है.
-बॉर्डर बॉर्डर 1997 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ और सनी देओल अहम भूमिका में थे. फिल्म में सनी कहते हैं- अगर वो कहते हैं कि वो नाश्ता जैसलमेर में करेंगे और डिनर दिल्ली में तो हम कहते हैं कि हम नाश्ता भी कराची में करेंगे और लंच भी. इस बात पर दर्शक सिनेमाहॉल में तालिया बजाए बिना नहीं रह पाए थे.
-जो बोले सो निहाल 2005 में आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर सकी थी, लेकिन फिल्म का डायलॉग था, जो काफी पॉपुलर हुआ था. वो है- 'मर्द मरता है तो अपनी आंखें तिरंगे की तरफ करके मरता है और ये सोचता है कि फिर से इस देश के लिए कब पैदा होऊं.'
-गदर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर एक प्रेम कथा 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के डायलॉग्स दर्शकों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करते हैं. गदर के एक नहीं, बल्कि कई डायलॉग हैं, जिसकी काफी चर्चा हुई थी.
जैसे- 'अगर तुम्हारा पाकिस्तान जिंदाबाद है, तो हमारा हिंदुस्तान भी जिंदाबाद था, है और हमेशा जिंदाबाद रहेगा.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












