हाड़ गलाने वाली ठंड में कैसे तैनात हैं जवान, देखें LAC के सर्द इलाकों से ग्राउंड रिपोर्ट
AajTak
LAC यानी वो सरहद किसी लकीर यो कांटेदार तारों से परिभाषित नहीं होती, वो लकीर जो दो देशों की सोच और समझौते से परिभाषित रहती है. LAC यानी वो इलाका जहां पर चुनौतियां बता कर नहीं आती हैं, कब कौनसी मुश्किल आपके सामने आजाएगी ये कोई नहीं कह सकता. शून्य से 50 डिग्री नीचे का तापमान हो या फिर बर्फीले तूफान भारतीय जवान एलएसी के पास निगरानी चौकियों पर मुस्तैद रहेते हैं. जवान लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास पैट्रोलिंग ड्यूटी पर मुश्किल हालातों में भी तैनात रहते हैं. लगभग 18 फीट की ऊंचाई पर स्थित उत्तरी इलाकों में भीषण ठंड है, लेकिन सुरक्षा में कोई चूक ना हो जाए इसका ध्यान हमारी सेना हर दम रख रही है. आजतक से श्वेता सिंह ने यहां जाकर जवानों से की खास बातचीत. देखें LAC के सर्द इलाकों से ग्राउंड रिपोर्ट.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.