
'हां, मेरे साथ छेड़छाड़ होना मेरी गलती', यौन उत्पीड़न के आरोपों पर ट्रोल हुई मशहूर सिंगर, दिया करारा जवाब
AajTak
सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने एक ट्रोल को करारा जवाब दिया, जिसने उनके पुराने यौन उत्पीड़न के अनुभव को लेकर तंज कसा था. मामला तब शुरू हुआ जब उनके पति राहुल रविन्द्रन के बयान पर ऑनलाइन बहस छिड़ गई. चिन्मयी ने बिना झिझक ट्रोल को जवाब देते हुए कहा कि यौन उत्पीड़न उनकी गलती नहीं है.
सिंगर चिन्मयी श्रीपदा उन लोगों में से हैं जो किसी के हद पार करने पर चुप नहीं रहतीं. हाल ही में, उन्होंने एक ट्रोल को करारा जवाब दिया, जिसने उनके पुराने यौन उत्पीड़न के अनुभव को उठाकर उन पर तंज कसा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी बात कही. जब उनके पति राहुल रविन्द्रन से जुड़ी एक पोस्ट को लेकर ऑनलाइन बहस छिड़ गई.
सिंगर को लेकर किया भद्दा कमेंट
मामला तब शुरू हुआ जब राहुल रविन्द्रन का एक बयान वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि शादी के बाद मंगलसूत्र पहनना या न पहनना पूरी तरह चिन्मयी की अपनी इच्छा है. इस पर कुछ पुरुषों के गुस्से भरे कमेंट आने लगे. चिन्मयी ने जवाब में लिखा, “उन्होंने यह बात एक इंटरव्यू में किसी एक कॉन्टेक्स्ट में कही थी, जो अब ट्वीट बन गई है. लेकिन जिन पुरुषों का गुस्सा और गालियां देखने को मिल रही हैं, सच कहूं तो मुझे यहां की महिलाओं के लिए चिंता हो रही है.”
इसके बाद एक यूजर ने बेहद भद्दा कमेंट किया और लिखा, “जब वैरामुथु ने तुम्हारे साथ गलत हरकत की थी तब तो तुम खुद को बचा नहीं सकीं, अब दूसरी औरतों की चिंता कर रही हो.”
चिन्मयी ने दिया करारा जवाब
इस पर चिन्मयी ने बिना झिझक जवाब दिया, “हां, क्योंकि छेड़े जाने और यौन उत्पीड़न होना मेरी गलती है, है ना? तुम्हारे जैसे पुरुषों को मेरी यौन उत्पीड़न की घटना और मेरे उत्पीड़क का नाम क्यों लाना पड़ता है किसी बेकार सी बात को साबित करने के लिए? बस गायब हो जाओ, ताकि मुझे तुम्हारी जहरीली हवा में सांस न लेनी पड़े.”













