
हमारे बारह फिल्म विवाद से डरे अन्नू कपूर? बोले- 'नास्तिक हूं मैं, पैसों के लिए किया काम'
AajTak
अन्नू कपूर ने हमारे बारह कॉन्ट्रोवर्सी पर अपनी राय दी और मिल रही जान से मारने की धमकी पर बात की. अन्नू कहते हैं कि वो नास्तिक हैं उनका किसी धर्म विषेश से कोई लेना देना नहीं है. वो एक कलाकार हैं और इस फिल्म में उन्होंने सिर्फ पैसों के लिए काम किया है.
हमारे बारह फिल्म की जबसे अनाउंसमेंट हुई है, तब से ही ये विवादों में घिरी हुई है. फिल्म पर धर्म विषेश के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है. फिल्म में अन्नू कपूर लीड रोल में हैं. हमारे बारह की कहानी से आहत लोग एक्टर और बाकी कास्ट को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इस पूरे मामले पर अन्नू कपूर ने अब सफाई दी है. उन्होंने खुद को नास्तिक बताया और कहा कि मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं, जिसके मुझे पैसे मिले हैं.
नास्तिक हैं अन्नू
अन्नू ने हमारे बारह कॉन्ट्रोवर्सी पर अपनी राय दी और मिल रही जान से मारने की धमकी पर बात की. न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अन्नू ने कहा- व्यक्तिगत और अवैयक्तिक स्तर पर, मैं नास्तिक हूं. मेरे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सोचते थे कि मैं सही व्यक्ति हू, जो स्क्रीन पर उनकी सोच को लागू करने में सक्षम होगा. इसलिए, मैंने अपने किरदार को सही साबित करने की पूरी कोशिश की. मुझे बाकी चीजों की परवाह नहीं है. फिल्में एक काल्पनिक दुनिया हैं जहां मुझे एक कलाकार के रूप में चुना जाता है और मेरा काम अपनी कला को सही साबित करना है.
पैसों के लिए किया काम
अन्नू के मुताबिक वो इस फिल्म में काम सिर्फ इसलिए नहीं कर रहे हैं कि उन्हें धर्म विषेश से कोई दिक्कत है. बल्कि उन्हें अच्छे पैसे दिए जा रहे हैं. एक एक्टर के तौर पर उनके लिए सही काम और अच्छा पैसा मायने रखता है. अन्नू बोले- मैं धार्मिक आदमी नहीं हूं. मेरा धर्म और राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने ये फिल्म इसलिए की क्योंकि उन्होंने मुझे अच्छा भुगतान किया. पैसा दिया, इसी के लिए किया. मैं पैसे के लिए काम करता हूं. पर पैसे के लिए मैं न कभी किसी का जेब काटूंगा, न चोरी करूंगा, न गला घोंटूंगा और न अपने देश को बेचूंगा.
पहले ही ना करें जज

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











