
'हंसी तो फंसी' ने पूरे किये 8 साल, Parineeti Chopra ने गाया जहनसीब का अनप्लग्ड वर्जन
AajTak
दर्शकों की फेवरेट फिल्म 'हंसी तो फंसी' को आज 8 साल पूरे हो चुके हैं. इसी बीच परिणीति ने अपनी आवाज में जहनसीब गाना गाते हुए वीडियो शेयर किया है जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग में भी माहिर हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पसंदीदा फिल्म 'हंसी तो फंसी' के 8 साल पूरे होने पर फैंस को अपनी सुरीली आवाज से रुबरू करवाया है. डबिंग सेशन के बाद ब्रेक लेने के दौरान परिणीति ने फिल्म के गाने 'जहनसीब' का अनप्लग्ड वर्जन शेयर किया है.
More Related News













