
सड़कों पर बेचा टूथपेस्ट, लड़कों संग करते थे चोरी, बिग बॉस कंटेस्टेंट साजिद खान के लिए आसान नहीं था टॉप डायरेक्टर बनने का सफर
AajTak
बिग बॉस कंटेस्टेंट साजिद खान ने बताया था कि 14 साल की उम्र में वो सड़कों पर टूथपेस्ट बेचा करते थे. साजिद का बचपन काफी गरीबी और मुश्किल हालातों में बीता था. डायरेक्टर बनने से पहले उन्हें जिंदगी में कई बुरे दिन देखने पड़े थे. इतना ही नहीं साजिद बचपन में चोरी भी किया करते थे.
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान 23 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. विवादों में घिरे रहने वाले साजिद खान ने लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी की है. तमाम विरोध के बावजूद उन्हें बिग बॉस में ना सिर्फ देखा जा रहा है, बल्कि पसंद भी किया जा रहा है. आज के समय में साजिद खान फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्हें देखकर सभी उन्हें सीनियर बुलाते हैं और कहते हैं कि वो अमीर हैं. लेकिन ऐसा हमेशा से नहीं था.
साजिद खान और उनकी बड़ी बहन फराह खान ने कई मुश्किल दिनों का सामना किया है. इसके बारे में खुद उन्होंने बात भी की है. बिग बॉस 16 के घर में भी कभी-कभी साजिद अपने बचपन और जवानी के दिनों को याद कर इमोशनल होते नजर आते हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही बताया था कि 14 साल की उम्र में वो सड़कों पर टूथपेस्ट बेचा करते थे. इसके अलावा साजिद पहले बता चुके हैं कि वो बचपन में चोरी किया करते थे. डायरेक्टर की बहन फराह खान की बार बता चुकी हैं कि उन्हें और उनके परिवार को साजिद खान की हरकतें देख लगता था कि वो बड़े होकर जेल जाएंगे.
पिता की एक फिल्म ने पलट दी जिंदगी
साजिद खान का जन्म बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर रहे कामरान खान और उनकी पत्नी मेनका ईरानी के घर हुआ था. एक समय पर कामरान और उनका परिवार काफी अमीर हुआ करते थे. बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर होने के नाते उनके घर खूब पार्टियां होतीं और ढेरों सेलेब्स उनके घर आते थे. लेकिन फिर उन्होंने 'ऐसा भी होता है' नाम की फिल्म बनाई, जिसमें कामरान ने अपनी जिंदगी की सारी कमाई लगा दी थी. शुक्रवार की सुबह हुई, फिल्म लगी और बुरी तरह फ्लॉप हो गई. यहीं से उनके परिवार के काले दिन शुरू हुए.
गरीबी में ही पैदा हुए थे साजिद
फराह खान उस समय 5 साल की थीं. उन्होंने अपने घर का ग्रामोफोन और मां के जेवर बिकते हुए देखे. उनका एक 500 स्क्वायर फुट का घर उनके पास सिर्फ इसलिए बच गया था क्योंकि वो उनकी मां के नाम था और पिता उसे बेच नहीं पाए थे. अपनी फिल्म 'हिम्मतवाला' की रिलीज से पहले दिए एक इंटरव्यू में साजिद खान ने अपने बचपन को याद किया था. साजिद ने कहा था कि उनके पैदा होने तक उनका परिवार गरीब हो चुका था. उन्हें सिर्फ गरीबी में जीना ही याद है.













