
स्विट्जरलैंड के बार में बम ब्लास्ट, कई लोगों के मारे जाने की खबर, नए साल के जश्न के बीच धमाका
AajTak
नए साल पर स्विटजरलैंड में ब्लास्ट की खबर है. इस ब्लास्ट में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. ये धमाका एक बार में हुआ है.
नए साल पर स्विटजरलैंड में ब्लास्ट की खबर है. इस ब्लास्ट में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. ये धमाका एक बार में हुआ है. स्विस पुलिस का कहना है कि ये धमाका स्विटजरलैंड के क्रैंस मोंटाना शहर में हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल ले जा रही है. ब्लास्ट के बाद इस बार में आग लग गई. इस आग में कई लोग फंस गए हैं. इन्हें स्विस पुलिस की रेस्क्यू टीम बार से बाहर निकाल रही है और अस्पताल भेज रही है.
पुलिस के अनुसार नए साल के मौके पर इस बार में पार्टियां चल रही थी और लोगों की भारी भीड़ थी. इस दौरान धमाका हुआ.
स्विस पुलिस ने गुरुवार सुबह बताया कि धमाका क्रैंस मोंटाना के लग्ज़री अल्पाइन स्की रिज़ॉर्ट में हुआ है. स्विस मीडिया के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड के वालिस कैंटन में पुलिस प्रवक्ता गेटन लैथियन ने एजेंसियों को बताया, "अज्ञात वजह से धमाका हुआ है."
उन्होंने कहा, "कई लोग घायल हुए हैं, और कई लोगों की मौत हुई है."
उन्होंने बताया कि धमाका देर रात करीब 1:30 बजे ले कॉन्स्टेलेशन नाम के एक बार में हुआ, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है, धमाका तब हुआ जब लोग नए साल का जश्न मना रहे थे.
स्विस मीडिया में जारी तस्वीरों, वीडियो के मुताबिक धमाके के बाद जिस बिल्डिंग में बार है वो आग की लपटों में घिर गई. इसके बाद वहां चीख पुकार मच गई. पुलिस का कहना है कि धमाके की वजह अबतक अज्ञात है. माना जा रहा है कि इन वीडियो को धमाके के बाद सड़क किनारे से रिकॉर्ड किया गया है.

पैसों की तंगी और कर्ज में घिरे गांव के कपल ने वह रास्ता चुना, जिसकी कल्पना भी आम लोग नहीं करते. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले 500 रुपये के नोट की फोटो कॉपी की, फिर उसे अच्छे पेपर पर प्रिंट किया, कटिंग की और सीधे बाजार में चला दिया...' यूट्यूब से सीखा यह तरीका उनके लिए आसान लग रहा था, लेकिन साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलते ही पूरी साजिश बेनकाब हो गई. आरोपी ने बताई पूरी कहानी...

Happy New Year 2026 Wishes in Hindi: नया साल का पल खुशियों और उमंगों से भरा होता है. आप इस मौके पर शुभकामनाएं शेयर करके दिन को खास बना सकते हैं. इस अवसर पर अपने परिवार और दोस्तों को भेजे गए प्यारे संदेश उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. आइए प्यारे-प्यारे न्यू ईयर मैसेज शेयर करके साल का पहला दिन स्पेशल बनाते हैं.











