
सत्ता की पटरी पर लौटेगी कांग्रेस या बीजेपी का दक्षिण में होगा विस्तार, समझें 2026 में किसके सामने क्या चुनौतियां
AajTak
साल 2026 कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए सियासी तौर पर काफी अहम है. बीजेपी के सामने अपने सियासी विस्तार को बढ़ाने का चैलेंज है तो कांग्रेस के सामने अपने ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने की चुनौती है. इतना ही नहीं लेफ्ट के सामने अपने आखिरी दुर्ग को बचाए रखने की टेंशन है तो ममता बनर्जी के लिए भी किसी अग्निपरीक्षा से कम 2026 नहीं है.
देश के राजनीतिक लिहाज से साल 2026 काफी अहम है. महाराष्ट्री में बीएमसी सहित 29 महानगर पालिका में चुनाव हो रहे हैं तो अगले कुछ महीनों में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसमें सभी दलों का कुछ न कुछ दांव पर लगा हुआ है. इन पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे भविष्य की दशा और दिशा तय करने वाले हैं, लेकिन बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस नेतृत्व वाले विपक्षी इंडिया ब्लॉक दोनों के सामने सियासी चुनौतियां है.
बीजेपी के सामने सिर्फ असम की सत्ता को बचाए रखना ही नहीं बल्कि अपने सियासी विस्तार के लिए खुद को साबित करने का साल है, क्योंकि जिस तरह से कमबैक किया है, उसे बरकरार रखने का चैलेज है. वहीं, भारत जोड़ो यात्रा के जरिए 2024 में पटरी पर लौटी कांग्रेस की गाड़ी साल 2025 में फिर से बेपटरी हुई है. ऐसे में कांग्रेस के सामने फिर से वापसी पटरी पर लौटने के चुनौती 2026 में होगी.
बीजेपी और कांग्रेस ही नहीं बल्कि क्षेत्रीय दलों के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण 2026 माना जा रहा है. ऐसे में लगातार सिमटते जा रहे वामपंथी दलों के लिए अपने आखिरी सियासी दुर्ग को बचाए रखने की चुनौती होगी. ऐसे में सवाल उठता है कि 2026 में एनडीए और इंडिया ब्लॉक के सामने क्या चुनौतियां होंगी?
बीजेपी के सामने 2026 में क्या चैलेंज है?
बीजेपी के लिए विशेष रूप से नया साल चुनौतियों से भरा है. देश के जिन राज्यों में चुनाव होना है, उसमें सिर्फ असम में बीजेपी की सरकार है और पुडुचेरी में उसके समर्थन से सरकार चल रही है. ऐसे में बीजेपी के सामने असम की सिर्फ सरकार को बचाए रखने की नहीं बल्कि जीत की हैट्रिक लगाने की और पुदुचेरी में एनडीए की अगुवाई वाली सरकार को बनाए रखने की भी चुनौती है.
दस साल से असम की सत्ता पर काबिज बीजेपी के लिए भले ही वापसी की उम्मीद दिख रही हैं, लेकिन उसे इस बार गौरव गोगोई के नेतृत्व वाली कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है. ऐसे में कांग्रेस ने अपना दम दिखाया तो बीजेपी का गेम गड़बड़ा सकता है. पुडेचेरी में सियासी हालत ठीक नहीं है और मौजूदा सरकार के लिए रिपीट करना आसान नहीं दिख रहा है.

पैसों की तंगी और कर्ज में घिरे गांव के कपल ने वह रास्ता चुना, जिसकी कल्पना भी आम लोग नहीं करते. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले 500 रुपये के नोट की फोटो कॉपी की, फिर उसे अच्छे पेपर पर प्रिंट किया, कटिंग की और सीधे बाजार में चला दिया...' यूट्यूब से सीखा यह तरीका उनके लिए आसान लग रहा था, लेकिन साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलते ही पूरी साजिश बेनकाब हो गई. आरोपी ने बताई पूरी कहानी...

Happy New Year 2026 Wishes in Hindi: नया साल का पल खुशियों और उमंगों से भरा होता है. आप इस मौके पर शुभकामनाएं शेयर करके दिन को खास बना सकते हैं. इस अवसर पर अपने परिवार और दोस्तों को भेजे गए प्यारे संदेश उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. आइए प्यारे-प्यारे न्यू ईयर मैसेज शेयर करके साल का पहला दिन स्पेशल बनाते हैं.











